
4th Test IND vs ENG: 89 साल, 9 टेस्ट और अधूरा ख्वाब... मैनचेस्टर में भारत के लिए करो या मरो, क्या गिल रच पाएंगे एजबेस्टन जैसा इतिहास?
AajTak
4th Test IND vs ENG, Old trafford: मैनचेस्टर में भारतीय टीम आज तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. ऐसा ही कुछ भारतीय टीम का एजबेस्टन में था, जहां भारतीय टीम ने 336 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रचा था. ऐसे में सवाल है कि क्या कप्तान शुभमन गिल एजबेस्टन जैसा रिजल्ट मैनचेस्टर में दे पाएंगे.
India vs England 4th test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार (23 जुलाई) से चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में है. जहां भारतीय टीम 89 साल के इतिहास में कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीत सकी है. ऐसा ही कुछ भारतीय टीम का एजबेस्टन में भी था, लेकिन वहां कप्तान शुभमन गिल और आकाश दीप के प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया था. उस मैच को जीतकर भारत ने 58 साल का सूखा खत्म किया था.
अब बारी मैनचेस्टर में सूखा खत्म करने की है. टीम इंडिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच साल 1936 में खेला. बीते 89 सालों में इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में टीम इंडिया को कभी भी जीत नहीं मिली है. 4 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए.यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में टीम इंडिया को इस क्रिकेटर से रहना होगा सावधान! आंकड़े हैं खतरनाक
Smiles 🔛 Gearing 🆙 for the 4th Test in Manchester 🏟️#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/JKVf5Di60S
अब भारत के पास इतिहास बदलने का शानदार मौका है. अगर शुभमन गिल एंड कंपनी इस मैच को जीत लेती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. इसके बाद फैसला आखिरी यानी पांचवें टेस्ट में ओवल में होगा. वैसे भारतीय टीम पिछले ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में जीत के करीब पहुंचा था लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख सका है. टीम इंडिया का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड कुल मैच: 9, जीत:0, ड्रॉ: 5, हार: 4 आखिरी नतीजा (2014): भारत एक पारी और 54 रन से हार गया था
यह भी पढ़ें: Farokh Engineer: ओल्ड ट्रैफर्ड में सजेगा इस भारतीय क्रिकेटर का नाम, लंकाशायर देगा अनोखा सम्मानमैनचेस्टर टेस्ट में कौन से रिकॉर्ड बनेंगे?
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अंशुल कंबोज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












