
472 मिनट में 413 रन... जब भारत के इन 2 सूरमाओं ने रचा इतिहास, टेस्ट में सालों कायम रहा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड्स का बनना और टूटना आम बात है. इसी कड़ी में साल 1956 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में भी एक यादगार रिकॉर्ड बना था. तब पंकज रॉय और वीनू मांकड़ की भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 472 मिनट में 413 रनों की पार्टनरशिप कर दी थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड्स का बनना और टूटना आम बात है. इसी कड़ी में साल 1956 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में भी एक यादगार रिकॉर्ड बना था. तब पंकज रॉय और वीनू मांकड़ की भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 472 मिनट में 413 रनों की पार्टनरशिप कर दी थी. इस दौरान वीनू मांकड़ ने 231 और पंकज रॉय ने 173 रनों की पारी खेली थी. यह उस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप थी.
अफ्रीकी खिलाड़ियों ने तोड़ा था रिकॉर्ड
पंकज रॉय और वीनू माकंड़ का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 52 वर्ष बाद यानी साल 2008 में टूटा था. तब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए 415 रन जोड़ दिए थे. हालांकि पंकज और वीनू के नाम पर अब भी टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस मामले में वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए 410 रन जोड़े थे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप 1. नील मैकेंजी & ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका), 415 रन vs बांग्लादेश, चटगांव, 2008 2. पंकज रॉय & वीनू मांकड़ (भारत), 413 रन vs न्यूजीलैंड, चेन्नई, 1956 3. वीरेंद्र सहवाग & राहुल द्रविड़ (भारत), 410 रन vs पाकिस्तान, लाहौर, 2006 4. ग्लेन टर्नर & टेरी जर्विस (न्यूजीलैंड), 387 रन vs वेस्टइंडीज, जॉर्जटाउन, 1972 5. बिल लॉरी & बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया), 382 रन vs वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1965
पंकज रॉय की आज (31 मई) 97वीं जन्म जयंती है. साल 1928 में आज ही के दिन (31 मई) पंकज रॉय का कोलकाता में जन्म हुआ था. पंकज रॉय का सपना फुटबॉलर बनने का था, लेकिन एक मैच के दौरान चोटिल होने के बाद उन्होंने क्रिकेट की ओर ध्यान लगाया. पंकज रॉय का ये फैसला सही रहा और उन्होंने इस खेल में अपनी अलग पहचान बनाई.
पंकज रॉय ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 1946 में किया, जहां उन्होंने शतकीय पारी खेली. फर्स्ट क्लास मैचों में शानदार प्रदर्शन के चलते पंकज को साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली. अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में पंकज छा गए और उन्होंने दो शतकों की मदद से 387 रन बना डाले.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












