
35 साल बाद एशेज सीरीज में बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लेकिन स्टोक्स ने कर दिया कमाल
AajTak
पर्थ एशेज टेस्ट में दोनों टीमों की पहली पारी तहस-नहस हुई. ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 132 पर ढेर हुआ, जो इस सदी का उनका दूसरा सबसे कम घरेलू एशेज स्कोर है. इंग्लैंड भी संघर्ष करते हुए 200 से कम पर आउट हो गया. बेन स्टोक्स ने 5/23 लेकर ऑस्ट्रेलिया में किसी इंग्लैंड कप्तान का सर्वश्रेष्ठ एशेज बॉलिंग रिकॉर्ड बनाया.
एशेज सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है. लेकिन इस मुकाबले में अबतक गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. जिसके चलते कई रिकॉर्ड भी बन गए हैं. दोनों ही टीमें अपनी पहली पारी में 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं. मेजबान कंगारू टीम केवल 132 रन पर सिमट गई, जो ऑस्ट्रेलिया का घरेलू एशेज में दूसरा सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा 2010/11 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 98 रन का स्कोर ही कर पाई थी.
इंग्लैंड भी अपनी पहली पारी में संघर्ष करता दिखा और पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन पर ढेर हो गया. दोनों टीमों की पहली पारियों का संयुक्त ओवर सिर्फ 78.1 रहा. जो एशेज इतिहास में दूसरा सबसे छोटा संयुक्त पहला सेशन है. इससे छोटा रिकॉर्ड 1902 मेलबर्न टेस्ट (47.5 ओवर) के नाम है.
यह भी पढ़ें: एशेज सीरीज के पहले ही दिन तनातनी... ट्रेविस हेड से भिड़ा ये अंग्रेज खिलाड़ी, VIDEO
स्टोक्स ने रचा इतिहास
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इतिहास रच दिया. उन्होंने 5/23 लेकर ऑस्ट्रेलिया को ध्वस्त किया और एशेज में ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर किसी भी इंग्लिश कप्तान द्वारा दर्ज सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े दर्ज किए. इससे पहले यह रिकॉर्ड गबी एलन (5/36, 1936) के नाम था.
इंग्लैंड कप्तानों के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े (एशेज, ऑस्ट्रेलिया)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












