
3 हफ्ते मैदान से दूर रहेंगे श्रेयस अय्यर... भारत-अफ्रीका सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
AajTak
टीम इंडिया के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी वनडे के दौरान कैच लेते हुए पसली में चोटिल हो गए. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें कम से कम तीन हफ्ते तक आराम की जरूरत है. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, यह हेयरलाइन फ्रैक्चर भी हो सकता है, जिससे रिकवरी में ज्यादा समय लग सकता है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ में उनका खेलना संदिग्ध है.
टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. वनडे टीम के नए उप-कप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान घायल हो गए. अय्यर को हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लेते समय बाईं पसली में चोट लगी. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें कम से कम तीन हफ्ते तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है.
यह घटना शनिवार को हुई जब अय्यर डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. कैरी का शॉट तेजी से उनकी ओर आया और उन्होंने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया, लेकिन उसी दौरान उनकी पसली पर जोरदार झटका लगा. तुरंत ही मेडिकल टीम मैदान में आई और अय्यर को एहतियातन स्कैन के लिए सिडनी के एक अस्पताल ले जाया गया.
3 हफ्ते मैदान से दूर रहेंगे अय्यर
बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'श्रेयस को मैच के दौरान ही अस्पताल भेजा गया था. शुरुआती स्कैन रिपोर्ट में संकेत मिला है कि उन्हें पसली में चोट लगी है. उन्हें कम से कम तीन हफ्ते तक आराम की सलाह दी गई है. अगर यह हेयरलाइन फ्रैक्चर (hairline fracture) निकला, तो रिकवरी में और अधिक समय लग सकता है.'
सूत्रों ने बताया कि अय्यर की वापसी के बाद उन्हें ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में रिपोर्ट करना होगा, जहां उनकी फिटनेस की आगे जांच की जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि वह टीम इंडिया में कब वापसी कर सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रह सकते हैं अय्यर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












