
27 साल पहले इलाहाबाद ने सुनी थी AK-47 की पहली गूंज! दिनदहाड़े डेढ़ मिनट तक बरसती रहीं विधायक पर गोलियां
AajTak
प्रयागराज का शूटआउट से पुराना नाता रहा है. शहर से जुड़ी वारदात की कहानियों में एक कहानी भी है जब यहां के ख़ास इलाके सिविल लाइंस में एक विधायक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में एके-47 का भी इस्तेमाल हुआ था. पढ़ें 27 साल पुराने एक सनसनीखेज हत्याकांड की कहानी...
प्रयागराज, एक ऐसा शहर जो राजनीति, शिक्षा और साहित्य का केंद्र रहा उसी प्रयागराज में फ़रवरी महीने में चली दिनदहाड़े गोलियों की आवाज़ ने पूरे यूपी को हिला कर रख दिया. हम बात कर रहे हैं राजू पाल हत्याकांड में गवाह रहे उमेश पाल की हत्या की. जिसमें 24 फरवरी दिन शुक्रवार को सरेराह उमेश की हत्या कर दी जाती है. इस पूरे हत्याकांड को बेहद नाटकीय ढंग से अंजाम दिया जाता है. मौके पर सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना की बात करें तो धूमनगंज में उमेश के घर के बाहर एक सफ़ेद रंग की क्रेटा कार रुकती है. जिससे आगे बैठा एक गनर और पीछे से उमेश पाल उतरता है. तभी अचानक बम और गोलियां चलने की आवाज़ आना शुरू हो जाती है. उमेश का गनर जमीन पर गिर जाता है, तो वहीं खुद उमेश के भी गोली लगती है.
जिसके बाद उमेश एक गली में भागता है, और पीछे-पीछे उसको मारने आए अपराधी खुलेआम तमंचा लहराते हुए दौड़ पड़ते हैं. कुछ ही देर में उमेश पाल की हत्या को अंजाम दे दिया जाता है. इस पूरी घटना के दौरान गुड्डू बमबाज इतने बम फोड़ देता है कि इलाका धुंआ धुंआ हो जाता है. धूमनगंज में चारों तरफ चीख और जान बचाकर भागते हुए लोग नजर आ रहे थे. दिन के उजाले में हुए इस हत्याकांड के बाद राज्य की पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठने लगते हैं. ऐसे में एसटीएफ मोर्चा संभालती है और एक के बाद एक उन आरोपियों की तलाश में निकल पड़ती है जिन्होंने 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या की. एसटीएफ ने इस मामले में 13 अप्रैल को अतीक के बेटे असद और उसका एक ख़ास शूटर गुलाम का एनकाउंटर कर दिया. इसके अलावा दो और शूटर्स को एसटीएफ ने पहले ही एक मुठभेड़ में निपटा दिया था. ये सब कुछ अपनी गति से चल रहा था कि तभी एक बार फिर प्रयागराज में गोलियों की आवाज़ गूंजती है और इस बार गोलियों का शिकार बनता है अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ. लगभग 50 दिन के अंतर में ये दूसरा बड़ा शूटआउट होता है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब शहर में इस तरह की गोलीबारी का दौर देखने को मिला हो, अब से 27 साल पहले भी दिनदहाड़े हुए एक हत्याकांड ने ना सिर्फ प्रयागराज (तब इलाहाबाद) बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था. यह प्रयागराज का एक ऐसा केस भी रहा जिसमें अतीक अहमद का नाम नहीं आया था. इस पूरी घटना को की और ने ही अंजाम दिया था. शूटआउट से रहा प्रयागराज का पुराना नाता शूटआउट से प्रयागराज का पुराना नाता रहा है. जिसमें शहर ने एके-47 तक की आवाज़ को सुना है. बात 90 के दशक की है, जब इलाहाबाद में एक हाईप्रोफाइल मर्डर को अंजाम दिया गया. जिसके बाद ना सिर्फ यहां की राजनीतिक तस्वीर पर असर पड़ा, बल्कि यह अपने आप में एक ऐसा पेचीदा केस भी बना जिसमें 23 साल बाद कोई फैसला आ सका. हम बात कर रहे हैं 1996 में हुए जवाहर पंडित हत्याकांड की...
80 का दशक गुज़रते गुज़रते यूपी में एक नए नाम का साक्षी बन रहा था. जवाहर यादव जो देवी का परम भक्त था, इसलिए पंडित के नाम से मशहूर हुआ. पंडित शराब और बालू के ठेकों पर कब्जा जमाता हुआ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था वैसे-वैसे ही उसके दुश्मनों की लिस्ट भी बढ़ती जा रही थी. ये मामला तब और गंभीर हो गया जब उसने शराब के ठेकों पर भी अपनी दावेदारी पेश कर दी. पंडित का रुतबा और उसकी दौलत तेजी से बढ़ रह थी. कहा जाता है कि माफियाओं के बीच भी उसकी शाख जमती जा रही थी. हर बार किस्मत साथ दे ये ज़रूरी नहीं...
इस सब के बीच साल 1993 में झूंसी की जनता ने पंडित को अपना नेता चुनकर विधानसभा भेज दिया. समाजवादी पार्टी में जबरदस्त पकड़ रखने वाला जवाहर पंडित अब झूंसी सीट से विधायक था. दुश्मनी बढ़ने के साथ साथ अब उसके खिलाफ साजिशों का दौर भी चरम पर पहुंचने लगा. कई बार कोशिशें हुईं कि पंडित को अब निपटा दिया जाए, लेकिन किस्मत का धनी जवाहर हर बार बच निकला. लेकिन किस्मत भी हर बार साथ दे यह ज़रूरी नहीं है.
1995 में गेस्ट हाउस कांड होने के बाद राष्ट्रपति शासन लागू था, यूपी विधानसभा भंग हो चुकी थी. लिहाजा जवाहर पंडित से विधायक रहते हुए मिली सुरक्षा भी ले ली गई. पंडित लगातार अपनी जान के खतरे को लेकर सुरक्षा की मांग करते रहे, लेकिन उन्हें सिक्योरिटी नहीं मिली. ऐसे में उनके साथ सुरक्षा के लिए उनका एक प्राइवेट गनर साथ चलने लगा. माना जाता है कि उनके विरोधियों ने हत्या के लिए यही समय सबसे सटीक माना जब पंडित बिना सिक्योरिटी के इधर से उधर जाने लगे थे.
कैसे दिया गया जवाहर पंडित की हत्या को अंजाम

बेंगलुरु के देवनहल्ली इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन कॉलेज छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरे तरफ पहुंच गई और सामने से आ रहे तेज रफ्तार लॉरी ने तीनों को कुचल दिया. पुलिस ने बाइक सवार युवक और लॉरी चालक दोनों को एफआईआर में नामजद किया है. मामले की जांच जारी है.

दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड की पात्रता सीमा बढ़ाकर वार्षिक पारिवारिक आय 1.20 लाख रुपये कर दी है, जिससे लंबे समय से खाद्य सुरक्षा से वंचित गरीब परिवारों को राहत मिलेगी. नए नियमों के तहत आय प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा, सेल्फ वेरिफिकेशन खत्म किया गया है और संपत्ति, आयकर, सरकारी नौकरी, चार पहिया वाहन व अधिक बिजली खपत वालों को योजना से बाहर रखा गया है.

मुंबई बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद सियासी सरगर्मी तेज है. शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने 29 नवनिर्वाचित पार्षदों को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल में एकजुट किया है, जिसे मेयर पद की दावेदारी और संभावित हॉर्स ट्रेडिंग रोकने की रणनीति से जोड़ा जा रहा है. हालांकि कॉरपोरेटर अमय घोले का कहना है कि पार्षदों को अगले पांच साल की कार्ययोजना और आगामी जिला परिषद चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाया गया है.

शिवसेना के नए चुने गए सभी 29 कॉर्पोरेटर मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में एकत्रित हैं. यहाँ पर शिवसेना ने बीएमसी में ढाई साल मेयर बनाए जाने की मांग उठाई है. पार्टी चाहती है कि बीजेपी और शिवसेना, दोनों के कॉर्पोरेटर मेयर पद पर बारी-बारी से ढाई-ढाई साल तक कार्य करें. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति के मेयर बनने की इच्छा जताई है.

डीजीसीए की जांच रिपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट संकट के लिए एयरलाइन की गंभीर लापरवाही सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो पर 22 करोड़ 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही निर्देशों के पालन और दीर्घकालिक सिस्टम सुधार सुनिश्चित करने के लिए डीजीसीए के पक्ष में 50 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने का आदेश दिया गया है.

काशी के मणिकर्णिका घाट में विकास कार्य को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. बुलडोजर से घाट पर एक मणि तोड़े जाने की तस्वीरें वायरल होने के बाद स्थानीय लोग और तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में विकास कार्यों का निरीक्षण किया और सियासत करने वालों पर पलटवार किया. विपक्ष इसे आस्था से खिलवाड़ बता रहा है जबकि सरकार इसे काशी के इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के लिए जरूरी बता रही हैं.







