
20 साल, 11 मुकाबले, लेकिन पाकिस्तान के हाथ लगा 'जीरो'! अब वर्ल्ड कप में फिर से करनी होगी सर्जिकल स्ट्राइक
AajTak
टीम इंडिया का अब पाकिस्तान से महिला वर्ल्ड कप में सामना 5 अक्टूबर को होना है. यह मुकाबला दोनों देशों के बीच 12वां वनडे मुकाबला होगा. इससे पहले दोनों देशों के बीच 20 साल में कुल 11 मुकाबले हो चुके हैं. जहां जलवा तो हमारी टीम का ही रहा है.
बस एक दिन और बाकी है, कल (5 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच एक महिला वर्ल्ड कप का मुकाबला देखने को मिलेगा. मैच 3 बजे दोपहर में शुरू होगा. यह मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होना है.
हाल में भारत की पुरुष टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप में 3 बार धूल चटाई और फाइनल में भी उनको रौंदा. कुल मिलाकर भारतीय पुरुष टीम की बादशाहत पाकिस्तान पर पिछले कुछ सालों में जारी है. भारत की पुरुष टीम ने पाकिस्तान को पिछले 8 मुकाबलों (वनडे और टी20) में हराया है. यह भी पढ़ें: नो हैंडशेक पार्ट 4... सूर्या की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को आईना दिखाएंगी भारत की बेटियां!
लेकिन, यहां थोड़ा रुकिए.... एक और शानदार और जानदार डाटा उभरकर सामने आया है. जो जोर-जोर से चिल्लाकर कह रहा है कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के'....? दंगल मूवी का यह डायलॉग भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर एकदम फिट बैठ रहा है.
क्योंकि वनडे फॉर्मेट में दोनों ही टीमों की जब भी भिड़ंत हुई है, टीम इंडिया ने हर बार पाकिस्तानी महिला टीम को मात दी है.
पाकिस्तान की महिला टीम के साथ भारत की महिला टीम की हाल में वनडे में भिड़ंत 6 मार्च 2022 को हुई थी. जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया था. यह वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला था.
वहीं दोनों देशों के बीच वनडे फॉर्मेट में पहला मुकाबला 30 दिसंबर 2005 को कराची में खेला गया था. जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 193 रनों से पटखनी दी थी. इस पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 289/2 का स्कोर बनाया था, जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम 96 रनों पर सिमट गई थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












