
10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए ₹500 से लेकर लव लेटर तक... आंसरशीट्स देखकर टीचर्स ने पकड़ा माथा!
AajTak
एक स्टूडेंट ने तो हद ही कर दी. उसने अपनी कॉपी में कड़क 500 रुपये का नोट रखा और लिखा,
बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, अब विद्यार्थियों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. कर्नाटक एसएसएलसी (कक्षा 10वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गईं, परिणाम मई में घोषित किया जा सकता है. लेकिन रिजल्ट से पहले कर्नाटक बोर्ड परीक्षा की आंसरशीट्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं क्योंकि स्टूडेंट्स ने आंसरशीट्स में न सिर्फ आंसर लिखे हैं, बल्कि पैसे, लव लेटर और दिल छूने वाली गुजारिश भी चिपता दीं.
कर्नाटक के चिक्कोडी के 10वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक करने वाले टीचर्स और इम्तिहान की निगरानी करने वाले लोग ये सब देखकर कभी हंस रहे हैं, तो कभी अपना माथा पकड़ रहे हैं.
आंसरशीट में रख दी 500 रुपये की रिश्वत! एक स्टूडेंट ने तो हद ही कर दी. उसने अपनी कॉपी में कड़क 500 रुपये का नोट रखा और लिखा, "प्लीज सर, मुझे पास कर दो." अब ये मजाक था, हिम्मत थी या फिर आखिरी उम्मीद, ये तो वही स्टूडेंट जानता है. लेकिन टीचर्स को तो ये देखकर हंसी छूट गई.
"मेरा प्यार आपके हाथों में है, प्लीज पास कर दो." कर्नाटक 10वीं क्लास के एक स्टूडेंट ने टीचर से पास करने के लिए ऐसी वजह बताई कि टीचर भी हैरान रह गए. 10वीं क्लास का छात्र सिर्फ इसलिए पास होना चाहता है क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड उसे छोड़ देगी या शायद अगली क्लास में चली जाएगी! स्टूडेंट ने अपनी आंसरशीट में लिखा, "मेरा प्यार आपके हाथों में है, प्लीज पास कर दो."
चाय-पानी से लेकर वादों तक एक स्टूडेंट ने तो रिश्वत को भी स्टाइल में पेश किया. एक ने 500 रुपये के नोट के साथ लिखा, "सर, इस पैसे से चाय पी लो और मुझे पास कर दो." एक और स्टूडेंट ने तो भविष्य का वादा कर डाला, "पास कर दो, मैं और पैसे दूंगा." अब ये सुनकर टीचर क्या सोच रहे होंगे, ये तो वही जानें. एक स्टूडेंट ने तो इमोशनल कार्ड खेला और लिखा, "अगर आपने पास नहीं किया, तो मम्मी-पापा मुझे कॉलेज नहीं भेजेंगे." 500 रुपये के साथ ऐसी दुखभरी अपील देखकर टीचर्स भी सोच में पड़ गए होंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल आंसरशीट्स ये मजेदार किस्से अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे हैं. लोग इन स्टूडेंट्स की हिम्मत और क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर रहे हैं और हंसी भी उड़ा रहे हैं. कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या सचमुच इन बच्चों को लगता था कि टीचर पैसे या लव लेटर के चक्कर में पास कर देंगे? या फिर ये बस इम्तिहान के तनाव को हल्का करने का तरीका था?

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











