
होटल के बाहर खड़ी थी बस, सामान भी लोड... फिर आया एक मैसेज और कमरों में लौट गए PAK खिलाड़ी
AajTak
पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान ने इस मैच का बॉयकॉट किया है. हाल में ही पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. हालांकि, आईसीसी की ओर से इस मामले पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया.
एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया से शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को ग्राउंड पर शर्मिंदा होना पड़ा था. पाक के खिलाड़ियों से किसी भी भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था. जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर नाराजगी ज़ाहिर की थी. हालांकि पीसीबी की बात सुनी नहीं गई.
टीम इंडिया से मिली शर्मनाक हार और आईसीसी की ओर से कोई भाव नहीं मिलने पर पाकिस्तान ने आज (बुधवार) को दुबई में यूएई के ख़िलाफ़ होने वाले मैच खेलने से इनकार कर दिया है. ये जानकारी पाकिस्तान की मीडिया से आ रही हैं.
मैच खेलने या न खेलने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं है. हालांकि, दुबई में ऐसा कुछ देखने को मिला जो अमूमन देखने को मिलता नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बस में पहले खिलाड़ियों का सामान लोड किया गया. इसके बाद खिलाड़ियों का बस में इंतजार किया गया. हालांकि, कोई भी खिलाड़ी आए नहीं.
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के हुक्मरानों के तरफ से पीसीबी को एक मैसेज आया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मैच का बॉयकॉट कर दिया.
यह भी पढ़ें: Pakistan vs United Arab Emirates, "Pakistan vs United Arab Emirates, Asia Cup 2025: यूएई से आज मैच नहीं खेलेगा पाकिस्तान, एशिया कप से कटेगा पत्ता
भारतीय समयनुसार रात 8 बजे यूएई और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाना था. दोनों ही टीम ग्रुप-ए में हैं.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











