
हार के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका, WTC टेबल में साउथ अफ्रीका भी आगे निकला, जानें सभी टीम्स का हाल
AajTak
WTC Table: भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र में स्थिति अच्छी नहीं है. साउथ अफ्रीकी टीम ने ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफ जीत के बाद डब्ल्यूटीसी टेबल में छलांग लगाई है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का शुरुआती मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मुकाबले में टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने 30 रनों से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 124 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन शुभमन ब्रिगेड ये रन भी नहीं बना सकी. साउथ अफ्रीका ने भारत में 15 साल बाद टेस्ट मैच जीत हासिल की है.
साउथ अफ्रीका के हाथों मिली शर्मनाकर हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025-27 की अंकतालिका में चौथे स्थान पर फिसल गई है. भारत के 8 मैचों में 4 जीत के साथ 54.17 प्रतिशत अंक हैं. भारत इस मुकाबले से पहले तीसरे नंबर पर था. भारत अब तक मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में तीन टेस्ट हार चुका है, दो इंग्लैंड में और एक अब कोलकाता में.
साउथ अफ्रीका इस जीत के बाद दूसरे नंबर पर आ चुका है. साउथ अफ्रीका के 66.67 प्रतिशत अंक हैं. कोलकाता टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीकी टीम चौथे स्थान पर थी. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका अब तक इस नए डब्ल्यूटीसी चक्र में अजेय बने हुए हैं और क्रमशः पहले और तीसरे स्थान पर हैं.
पाकिस्तानी टीम किस नंबर पर? ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी तीन टेस्ट मुकाबले जीतकर 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं श्रीलंका ने दो में से एक मैच जीता है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. उसका अंक प्रतिशत 66.67 है, जिससे वह तीसरे स्थान पर है. चूंकि श्रीलंका के 16 ही अंक हैं, इसलिए वो साउथ अफ्रीका (24 अंक) से पिछड़ चुका है. पाकिस्तानी टीम पांचवें नंबर पर है.
फिर बाकी टीम्स का नंबर आता है. इस टेबल में इंग्लैंड छठे स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश सातवें और वेस्टइंडीज आठवें स्थान पर मौजूद है. न्यूजीलैंड ने मौजूदा चक्र में अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, जिसके कारण वह अंतिम (9वें) स्थान पर विराजमान है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












