
हार्दिक पंड्या क्यों हुए एशिया कप फाइनल से बाहर? कप्तान सूर्या ने बताई ये वजह
AajTak
हार्दिक पंड्या टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं. हार्दिक पंड्या को अब ये उपलब्धि हासिल करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. हार्दिक इंजरी के चलते पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले का पार्ट नहीं बन पाए.
एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. हार्दिक पंड्या की जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग-11 में जगह बनी है. हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में तकलीफ का सामना करना पड़ा था.
तब हार्दिक पंड्या शुरुआती ओवर डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. उस ओवर में हार्दिक ने कुसल मेंडिस का विकेट भी लिया था. हार्दिक उसके बाद मैदान पर नहीं लौटे और उनकी जगह रिंकू सिंह ने फील्डिंग की थी. ओवर खत्म होनें के बाद हार्दिक को अपनी जांघ पकड़े देखा गया था. इसके बाद से ही उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे थे.
यह भी पढ़ें: फाइनल में टीम इंडिया ने किए 3 बदलाव... हार्दिक पंड्या और ये 2 खिलाड़ी बाहर, पाकिस्तान ने अपना ओल्ड फॉर्मूला
भारतीय कप्तान सर्यकुमार यादव ने टॉस के समय बताया कि हार्दिक को हल्की चोट (niggle injury) है और दुर्भाग्य से वो ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. इससे पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद बताया था कि हार्दिक को क्रैम्प आ गया है और उनपर फैसला मैच से पहले लिया जाएगा. मोर्केल ने कहा था कि उनकी स्थिति पर मेडिकल टीम लगातार नजर रख रही है. अब हार्दिक पर निर्णय आ चुका है और वो इंजरी के चलते मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए.
हार्दिक पंड्या ने किया ऑलराउंड प्रदर्शनएशिया कप 2025 में हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में उन्होंने 38 रनों की धमाकेदर पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने उस मुकाबले को 41 रनों से जीता था. एशिया कप 2025 में हार्दिक ने 8.57 की इकॉनमी से 4 विकेट झटके.
देखा जाए तो हार्दिक पंड्या अब तक भारतीय टीम के लिए 120 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 27.35 की औसत से 1860 रन बनाए और 26.58 के एवरेज से 98 विकेट झटके. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की जीत में हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












