
हार्दिक-दुबे का 'दोहरा शतक', धोनी-रोहित का कीर्तिमान, MI vs CSK मैच में बन सकते हैं ये 5 महारिकॉर्ड
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होना है. आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच होने वाली इस टक्कर पर हर फैंस की नजर है. लेकिन इस मुकाबले के रोमांच से ज्यादा इस मैच में बनने वाले कई कीर्तिमानों पर लोगों की नजर होगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होना है. आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच होने वाली इस टक्कर पर हर फैंस की नजर है. लेकिन इस मुकाबले के रोमांच से ज्यादा इस मैच में बनने वाले कई कीर्तिमानों पर लोगों की नजर होगी. ऐसे में आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच के दौरान बन सकते हैं...
60 रन बनाते ही रोहित रचेंगे इतिहास
इस सीजन रोहित शर्मा का बल्ला खामोश ही रहा है. लेकिन अगर इस मैच में रोहित शर्मा 60 रन बना लेते हैं तो वो शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. रोहित ने अबतक 258 पारियों में 6710 रन बनाए हैं, जबकि धवन ने 221 पारियों में 6769 रन बनाए हैं. वहीं विराट का आंकड़ा 8 हजार से ज्यादा रनों का है.
धोनी खास लिस्ट में होंगे शामिल
अगर इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से 4 छक्के आते हैं तो फिर धोनी टी20 करियर में 350 छक्के पूरे कर लेंगे. धोनी ने अबतक 398 टी20 मैचों में 346 छक्के जड़े हैं और 527 चौके लगाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












