
हार्ट सर्जरी के बाद भी हौसला नहीं टूटा… यश धुल ने DPL 2025 में किया धमाकेदार कमबैक
AajTak
यश धुल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने और रणजी-दलीप ट्रॉफी में शतक बनाने के बाद भारतीय क्रिकेट में पहचान बनाई, लेकिन जून 2024 में दिल में 17 मिमी का छेद मिलने पर उन्हें सर्जरी और आराम करना पड़ा. एक साल बाद वे DPL 2025 में लौटे... फिलहाल वह सर्वाधिक रन स्कोरर हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप बतौर कप्तान जीतना, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, रणजी डेब्यू पर जुड़वां शतक (113, 113*), दलीप ट्रॉफी डेब्यू पर भी शतक… यश धुल के लिए सबकुछ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा था. ऐसा लग रहा था कि भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा सामने आ चुका है.
शुरुआती चमक... लेकिन अचानक बड़ा झटका
.. लेकिन 21 साल की उम्र में जून 2024 में उन्हें पता चला कि उनके दिल में 17 मिमी का छेद है. अचानक सबकुछ थम गया. उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और एक महीने तक आराम करना पड़ा. अगस्त में जब वे दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में लौटे तो शरीर ने साथ नहीं दिया. उन्हें टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा, जहां वे सेंट्रल दिल्ली किंग्स की कप्तानी कर रहे थे.
DPL में वापसी
एक साल बाद यश धुल फिर से उसी टूर्नामेंट में लौटे हैं. इस बार उनका बल्ला पूरे आत्मविश्वास से रन उगल रहा है. DPL 2025 में अब तक उन्होंने 8 पारियों में 435 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 167.31 और एवरेज 87.00 रहा है, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं. फिलहाल वह सर्वाधिक रन स्कोरर हैं.अब उनका अगला पड़ाव दलीप ट्रॉफी है, जहां वे 28 अगस्त से बेंगलुरु में नॉर्थ जोन की ओर से खेलेंगे.
The run machine! Yash Dhull with another stunning fifty! 🏏 Yash Dhull | Central Delhi Kings | West Delhi Lions | Nitish Rana | Jonty Sidhu | #AdaniDPL2025 #DPL #DPL2025 #Delhi pic.twitter.com/rXQ4FFiapR

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












