
हर महीने ₹60,000 फीस लेकर भी नहीं लगाया एयर प्यूरीफायर, स्कूल ने दी गजब दलील
AajTak
दिल्ली में भारी प्रदूषण के बीच एक महंगे निजी स्कूल पर आरोप लगा है कि वह प्रति बच्चे ₹60,000 महीने की फीस लेने के बावजूद क्लास में साफ हवा का इंतजाम नहीं कर रहा. शिक्षिका के अनुसार क्लासरूम की AQI 145–200 तक पहुंच गई है, लेकिन स्कूल नया एयर प्यूरीफायर खरीदने से मना कर रहा है. इससे छोटे बच्चे खांसी और सांस की दिक्कतें झेल रहे हैं.
दिल्ली में इन दिनों वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. बच्चे, बुजुर्ग और स्कूल-कॉलेज जाने वाले सभी लोग इसकी मार झेल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद होती है कि बड़े और महंगे स्कूल कम से कम क्लासरूम के अंदर साफ हवा का इंतजाम करेंगे. दिल्ली की एक महिला शिक्षक ने बताया कि दिल्ली का एक स्कूल हर बच्चे से महीने के करीब ₹60,000 फीस लेता है, फिर भी एयर प्यूरीफायर ठीक से नहीं चल रहे, और बच्चे गंदी हवा में पढ़ने को मजबूर हैं.
असली रीडिंग बताने से बच रहा स्कूल शिक्षिका के मुताबिक, स्कूल दावा करता था कि क्लासरूम की इनडोर AQI 30–45 रहती है. लेकिन जब स्टाफ ने असली AQI चेक की, तो यह 145 से 200 के बीच मिली, जो बहुत खराब स्तर है. उन्होंने बताया कि जब शिक्षकों ने AQI बढ़ने की शिकायत की, तो स्कूल का वायु-गुणवत्ता निरीक्षक उल्टा उन्हें डांटने लगा. इतना ही नहीं, उसने AQI मीटर को मनी प्लांट के सामने रखकर दिखाया कि अब रीडिंग “सही” है, और फिर असली रीडिंग बताने से बचता रहा.
खांसते, आंखें मलते बच्चों को देख टीचर परेशान स्टाफ का मानना है कि क्लासरूम में लगे पुराने एयर प्यूरीफायर लगभग काम ही नहीं कर रहे. जब टीचर ने छोटे बच्चों के लिए बेहतर एयर प्यूरीफायर (जैसे Dyson) लगाने की मांग की, तो शिक्षिका ने कहा कि जब स्कूल हर साल लाखों रुपये फीस में ले रहा है, तो बजट न होने की बात समझ नहीं आती. उन्होंने दुख जताते हुए लिखा—“मैं रोज़ छोटे बच्चों को खांसते, आंखें मलते और भारी सांस लेते देखती हूं.”“इतनी महंगी फीस लेने वाले स्कूल भी अगर सुरक्षित हवा नहीं दे सकते, तो हम अपने बच्चों को कहां भेजें?”
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कई लोगों ने कहा-क्या दिल्ली के बड़े स्कूल छात्रों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं? क्या इतनी भारी फीस लेने के बाद भी स्कूल किसी ज़िम्मेदारी से बच सकते हैं? कई लोगों ने कहा कि इस मामले की डीपीसीसी या किसी सरकारी विभाग में शिकायत करनी चाहिए. दूसरों ने लिखा कि महंगी फीस लेने के बावजूद स्कूलों का इस तरह का व्यवहार दिल तोड़ देता है. कुल मिलाकर, यह मामला दिल्ली के प्रदूषण संकट और निजी स्कूलों की लापरवाही को लेकर बड़ी बहस छेड़ रहा है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









