
'हम स्पिनर्स को नहीं खेल पा रहे', वनडे सीरीज से पहले केएल राहुल ने बताया कहां चूक रही टीम इंडिया
AajTak
केएल राहुल ने माना कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाज़ पहले की तुलना में स्पिन को कमज़ोर तरीके से खेल रहे हैं और टीम इस समस्या को स्वीकार करती है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सुनील गावस्कर जैसे पूर्व दिग्गजों से मार्गदर्शन लेने के लिए तैयार हैं. दक्षिण अफ्रीका से 0-2 की टेस्ट सीरीज़ हार के बाद स्पिन के खिलाफ भारत की कमजोरी उजागर हुई है.
भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने स्पष्ट तौर पर स्वीकार किया है कि मौजूदा भारतीय टेस्ट बल्लेबाज पहले की पीढ़ी की तरह स्पिन को अच्छे से नहीं खेल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस गिरावट के पीछे की सटीक वजह नहीं जानते, लेकिन खिलाड़ी इस समस्या को समझते हैं और समाधान खोजने के लिए पूर्व दिग्गजों खासतौर पर महान सुनील गावस्कर से सीखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में होने वाले पहले वनडे की पूर्व संध्या पर प्रेस से बातचीत करते हुए राहुल, जो शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी है कि वे स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरियों को पहचानें और व्यक्तिगत स्तर पर उसे सुधारने के रास्ते तलाशें.
यह भी पढ़ें: रांची वनडे से पहले प्रैक्टिस में गरजा विराट कोहली का बल्ला, इस अंदाज में की बैटिंग, देखें VIDEO
राहुल का यह बयान भारत की दक्षिण अफ्रीका से 0-2 की टेस्ट सीरीज़ हार के कुछ दिनों बाद आया है. कोलकाता के पहले टेस्ट में स्पिन-अनुकूल पिच पर दक्षिण अफ्रीका के साइमॉन हार्मर और केशव महाराज ने भारतीय स्पिनरों को पूरी तरह पछाड़ दिया. भारत 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 93 पर ढेर हो गया जो घरेलू मैदान पर उनका चौथी पारी का सबसे कम स्कोर है.
हार्मर ने सीरीज़ में 17 विकेट लिए, जिसमें राहुल जैसे भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ भी परेशान हुए. दो मैचों की सीरीज़ में हार्मर ने रवींद्र जडेजा से सात विकेट अधिक चटकाए.
केएल राहुल ने मानी टीम की गलती

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












