
'हम क्रिकेटरों के पीछे क्यों भागते हैं...', बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौतें, भड़के लोग, RCB पर फूटा गुस्सा
AajTak
RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के बाद हुई लोगों की मौत पर सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में हैं. लोगों ने इसे लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन्स को खरी-खरी सुनाई है.
Bengaluru Stampede Social Media Reactions: 'हम आखिर क्रिकेटरों के पीछे भागते क्यों हैं? क्यों नेताओं के पीछे भागते हैं, क्यों फिल्म स्टार के पीछे भागते हैं. इससे हमारा विकास होने वाला नहीं है. क्रिकेट केवल एक गेम है, इसे देखिए... इंजॉय कीजिए और आगे बढ़िए....',
सोशल मीडिया पर यह कमेंट एक शख्स का था, जिसने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के बाद लोगों की मौत पर सवाल उठाए. कुल मिलाकर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जो कुछ भी हुआ, उससे सोशल मीडिया यूजर्स भड़के दिखे. हालांकि कुछ लोगों ने कर्नाटक सरकार का बचाव किया.
अब घटनाक्रम को समझिए, RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की टीम 3 जून को पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से जीत गई थी, इस तरह वह आईपीएल के 18वें सीजन में पहली बार विजेता बनीं. इस जीत की खुशी में बेंगलुरु में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था, पहले यह ओपन बस में होनी थी, लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ.
बाद में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने कहा कि स्टेडियम में 35 हजार की क्षमता थी. लेकिन बाहर 3 लाख से ज्यादा लोग जमा हो गए. इस हादसे में 11 लोगों की जान गई.
इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर #chinnaswamystadium, #ViratKohli #BengaluruStampede जैसे कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे. इस हादसे पर ज्यादतयर यूजर्स RCB फैन्स के उतावलेपन, कर्नाटक की राज्य सरकार, RCB के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए. वहीं इस पूरे मामले में BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने खुद को किनारे कर लिया. वहीं विराट कोहली ने इस हादसे पर दुख जताया.
Honestly, we Indians act too foolish! Till the time we keep running after film stars, cricketers & politicians, we won’t improve & neither will our country. Cricket is just a game. Watch it for fun, and move on.#chinnaswamystadium #stampedepic.twitter.com/s8OJ2fa9WF

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












