
स्मृति मंधाना 10 हजारी क्लब में हुईं शामिल, ऐसा करने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी
AajTak
स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे महिला टी20 मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर एक बड़ा कीर्तिमान रचा. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी महिला खिलाड़ी बनीं. मंधाना के पास 2026 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनने का भी सुनहरा मौका है.
भारतीय महिला स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने शानदार करियर में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जोड़ ली है. उन्होंने रविवार, 28 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए चौथे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए. इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली मंधाना दुनिया की चौथी खिलाड़ी बनीं. उनसे पहले यह कारनामा भारत की मिताली राज, न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स और इंग्लैंड की शार्लट एडवर्ड्स कर चुकी हैं.
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज़ में अब तक मंधाना का प्रदर्शन औसत रहा था और इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 27 रनों की जरूरत थी. मंधाना ने इसी महीने की शुरुआत में पहले मुकाबले में महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4,000 रन भी पूरे किए थे और वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के बीच वह अपनी फॉर्म हासिल करने की कोशिश में थीं.
मंधाना ने अपनी पारी की शुरुआत मैच की पहली ही गेंद पर चौके के साथ की और इसके तुरंत बाद एक और बाउंड्री लगाई, क्योंकि भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने की मंशा से खेल रहा था. जहां शेफाली वर्मा आक्रामक भूमिका निभा रही थीं, वहीं मंधाना भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने भी कुछ शानदार चौके जमाए.
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ ने सातवें ओवर में एक सिंगल के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 10,000 रन पूरे किए.
यह भी पढ़ें: कश्मीर की नन्ही फैन ने कबीर खान से बताई अपनी ख्वाहिश... स्मृति मंधाना का जवाब जीत लेगा दिल
2026 होने वाला है खास

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












