
स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की 7 दिसंबर को होगी शादी? क्रिकेटर के भाई ने बताया सच
AajTak
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 7 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी 23 नवंबर को अचानक टाल दी गई थी. लेकिन इस वायरल खबर पर स्मृति के भाई श्रवण का रिएक्शन सामने आया है.
भारतीय महिला क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी टलने की खबर सुर्खियों में है. ये शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी. लेकिन क्रिकेटर के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण ये शादी टाल दी गई थी. लेकिन बाद में दोनों के बीच तनाव की भी अपुष्ट खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसके बाद फिर एक खबर चर्चा में आई की दोनों 7 दिंसबर को शादी करने जा रहे हैं. हालांकि, स्मृति और पलाश की ओर से इसपर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई.
स्मृति के भाई ने दिया अपडेट
मंगलवार को सोशल मीडिया पर तब हलचल मच गई जब एक खबर वायरल होने लगी कि अब यह जोड़ा 7 दिसंबर को शादी करेगा. हालांकि, स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इन खबरों को सख्ती से खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना के साथ पोस्टपोन हुई शादी, उदास दिखे पलाश मुच्छल, एयरपोर्ट पर पेरेंट्स संग हुए स्पॉट
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए श्रवण ने इन चर्चाओं पर सीधे प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल, (शादी) अभी भी टली हुई है.' उन्होंने 7 दिसंबर वाली खबरों को पूरी तरह नकारते हुए स्पष्ट किया कि अभी कोई नई तारीख तय नहीं की गई है.
मंधाना ने शादी की रस्मों की तस्वीरें डिलीट की

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












