
स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास... इस साल वूमेन्स ODI में पूरे किए हजार रन, ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज
AajTak
स्मृति मंधाना इस साल भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. स्मृति ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी की है.
भारतीय टीम ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में अपना चौथा मुकाबला 12 अक्टूबर (रविवार) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है. विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने इस मैच में शानदार शुरुआत दिलाई हैं. दोनों खिलाड़ियों ने पावप्ले में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. पावरप्ले में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 58 रन बनाए. स्मृति ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति ने इस साल वूमेन्स ओडीआई में एक हजार रन पूरे कर लिए.
स्मृति मंधान ऐसी पहली बल्लेबाज बन चुकी हैं, जिन्होंने किसी कैलेंडर ईयर में वूमेन्स वनडे इंटरनेशनल में हजार रन बनाए हैं. इससे पहले कोई भी महिला खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाई थी. पिछला बेस्ट ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क का था, जिन्होंने साल 1997 में वूमेन्स ओडीआई में 80.83 की औसत से 970 रन बनाए थे.
स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने वूमेन्स ओडीआई में 14वीं बार 50 या उससे ज्यादा की पार्टनरशिप की है. स्मृति-प्रतीका अब भारत की ओर से वूमेन्स ओडीआई में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस पार्टनरशिप के मामले में दूसरे स्थान पर आ चुकी हैं. स्मृति-प्रतीका ने अंजुम चोपड़ा और मिताली राज को पछाड़ दिया, जिन्होंने वूमेन्स ओडीआई में 13 बार पचास या उससे ज्यादा की साझेदारियां की थीं.
वूमेन्स ओडीआई में सर्वाधिक 50 प्लस पार्टनरशिप (भारतीय प्लेयर्स) 18- हरमनप्रीत कौर & मिताली राज (56 पारी) 14- स्मृति मंधाना & प्रतिका रावल (21 पारी)* 13- अंजुम चोपड़ा & मिताली राज (57 पारी) 13- मिताली राज & पूनम राउत (34 पारी)
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग XI: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एलिसा पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, मेगन शूट और अलाना किंग.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












