
सिद्धू की ताजपोशी में पाकिस्तान का जिक्र कैसे आया? कैप्टन ने दी देशभक्ति की सीख
Zee News
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाली. कैप्टन ने देशभक्ति का पाठ पढ़ाया और कहा, पाकिस्तान से भी लड़ना होगा.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवतोज सिंह सिद्धू ने आज पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों एक साथ थे. एक ही मंच पर थे, अगल-बगल बैठे थे. बावजूद इतनी दूरियां थीं. इतने फासले थे कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के लिए इन फासलों को मिटाना आसान नहीं होने वाला है. To give power of the People back to the People. My first mission as President is to use every resource of State to protect interests of Farmers. I request Farmer Unions to guide us, not just in fight for MSP & against Black Laws, but how can State serve Farmer interests better ? Highlights from today's programme of installation of the new Punjab Pradesh Congress Committee Team. ऐसा इसलिए क्योंकि सिद्धू संकेतों में कैप्टन पर वार कर रहे थे, जबकि अमरिंदर सिद्धू को देशभक्ति की नसीहत दे रहे थे. आज सिद्धू की ताजपोशी में क्या क्या हुआ. बोला क्या गया और तस्वीरें क्या कह रही थी. यही वो लम्हा था जिसके लिए सिद्धू ने चंडीगढ़ से दिल्ली तक की दूरी एक कर दी थी. पंजाब कांग्रेस के 'प्रधान सिद्धू' ये 5 शब्द सुनने से पहले सिद्धू एक गेंदबाज की तरह वार्म अप हो रहे थे. — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) — Punjab Congress (@INCPunjab)
Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.










