
सामने से आ रही थी ट्रेन, अचानक लाइन पर जा गिरा बच्चा, देखिए रोगंटे खड़े कर देने वाला VIDEO
Zee News
यह वारदात शनिवार की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बच्चे की मां नेत्रहीन है और बच्चे अपनी मां के साथ प्लेटफॉर्म पर चल रहा था.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए रोज एक से बढ़कर एक खौफनाक वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह सकता है. यह वीडियो मुंबई के वांगणी रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. दरअसल यहां एक बच्चा मां की गोद से रेलवे ट्रेक पर गिर गया. वीडियो में फिर जो आगे होता है उसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. Excellent work done by Central Railway Mumbai Division Mr Mayur Shelkhe (Pointsman) saved the life of a child who lost his balance while walking at plateform no. 2 at Vangani station. — DRM MUMBAI CR (@drmmumbaicr)
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










