
साउथ अफ्रीका की स्टार क्रिकेटर ने की सगाई... फीमेल पार्टनर संग हुई रोमांटिक, देखें Photos
AajTak
साउथ अफ्रीकी टीम को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन भी खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा थीं. अब ट्रायोन ने वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद सगाई कर ली है.
साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन ने अपनी प्रेमिका मिशेल नटिवेल के साथ सगाई कर ली है. ट्रायोन ने घुटनों के बल बैठकर नटिवेल को प्रपोज किया. नटिवेल और ट्रायोन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रही थीं. ट्रायोन उस साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा थीं, जिसने हालिया आईसीसी विमेंस क्रिकट वर्ल्ड कप में फाइनल का सफर तय किया था.
क्लो ट्रायोन ने 29 नवंबर (शनिवार) को मिशेल नटिवेल के साथ सगाई की. ट्रायोन ने सगाई समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हम दोनों की पूरी जिंदगी साथ.'
क्लो ट्रायोन ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के लिए 3 टेस्ट, 124 ओडीआई और 113 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. ट्रायोन ने विमेंस टेस्ट मैचों में 23.80 की औसत से 119 रन बनाए हैं. टेस्ट मैचों में ट्रायोन ने 50 के एवरेज से 4 विकेट भी झटके हैं. विमेंस ओडीआई में ट्रायोन के नाम पर 39.74 की औसत से 62 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 1 मौके पर पारी में पांच विकेट हासिल किए.
31 साल की क्लो ट्रायोन ने विमेंस ओडीआई में 14 अर्धशतकों की मदद से 2292 रन (एवरेज 26.65) भी बनाए हैं. ट्रायोन ने विमेंस टी20 इंटरनेशनल में 19.43 की औसत से 1283 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा. साथ ही उन्होंने 36.48 के एवरेज से 39 विकेट भी झटके.
मिशेल नटिवेल क्या करती हैं? मिशेल नटिवेल की इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वो एक कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं. साथ ही नटिवेल वीडियोग्राफर भी हैं और सोशल मीडिया के लिए कंटेंट तैयार करती हैं. नटिवेल के टिकटॉक अकाउंट पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 50 हजार से ज्यादा है.
साउथ अफ्रीका को आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम के हाथों 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही. दूसरी ओर से साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेलने उतरी थी, लेकिन वो खिताब नहीं जीत पाई.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












