
सर्वे: कोहली, रोहित या धोनी... कौन है भारत में सबसे ज्यादा पसंदीदा खिलाड़ी? लिस्ट में नीरज चोपड़ा इस नंबर पर
AajTak
इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने Mood of the Nation (MOTN) सर्वे किया है. इसमें सवाल पूछा गया था कि भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर कौन है? इस सर्वे में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर कोहली को चुना है.
इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने Mood of the Nation (MOTN) सर्वे किया है. इसमें सवाल पूछा गया था कि भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर कौन है? इसके जवाब में फैन्स ने जो नाम लिया है वो शायद कुछ लोगों को चौंका सकता है.
इसके जवाब में कुछ लोग लीजेंड सचिन तेंदुलकर का नाम भी सोच रहे होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली हैं. बता दें कि MOTN सर्वे को इंडिया टुडे ग्रुप और CVoter द्वारा 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया, जिसमें भारत के सभी 543 लोकसभा सीटों के 54,418 लोगों से बातचीत की गई.
इनके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70,705 लोगों की भी राय जानी. इस प्रकार कुल MOTN रिपोर्ट को बनाने के लिए कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया.
कोहली भारत में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं
इस सर्वे में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर कोहली को चुना है. हालांकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. उनके बाद रोहित शर्मा तीसरे, शुभमन गिल चौथे नंबर पर आते हैं. जबकि पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम है.
सबसे ज्यादा लोकप्रिय एथलीट्स में नीरज चोपड़ा का नाम आता है. स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था. जबकि 2024 पेरिस ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.










