
धर्मशाला की वादियों में भारतीय गेंदबाजों को लगे पंख... स्विंग और सीम का दिखा सटीक कॉम्बिनेशन, अर्शदीप-हर्षित बने गेमचेंजर
AajTak
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने धर्मशाला की पिच का भरपूर फायदा उठाया. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने पावरप्ले में ही भारत के लिए मैच बना दिया था. साउथ अफ्रीकी टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही भारतीय टीम की कमजोरी बनी थी. अब रविवार (14 दिसंबर) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों ने पूरी ताकत दिखाई और टीम की जीत को आसान बनाया.
साउथ अफ्रीका पर मिली 7 विकेट की दमदार जीत के साथ भारत ने न सिर्फ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि मुल्लांपुर में मिली 51 रनों की हार महज एक अपवाद थी. दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम ने बता दिया कि उसे आगामी वर्ल्ड कप में खिताब जीतने से रोक सकना आसान नहीं होगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है.
धौलाधार की चोटियों पर हल्की बर्फबारी के चलते तापमान काफी गिर गया था, जिसके कारण धर्मशाला का मौसम टी20 क्रिकेट के लिए असामान्य था. आमतौर पर इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मैच होते हैं, लेकिन ठंडी हवा और संतुलित पिच ने तेज गेंदबाजो के लिए हालात मुफीद बना दिए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर भारत ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाज के लिए बुलाया और यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ.
अर्शदीप मुल्लांपुर में बने थे विलेन, अब जीत की रखीं नींव भारत की शानदार शुरुआत की नींव बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने रखी. ठंडी और हल्की हवा में मिल रही स्विंग का उन्होंने गजब इस्तेमाल किया. मुल्लांपुर में अर्शदीप ने चार ओवरो में 54 रन लुटाए थे. लेकिन यहां पर अर्शदीप की गेंदबाजी सातवें आसमान पर थी. अर्शदीप ने चार ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए और दो विकेट चटकाए.
अर्शदीप सिंह ने अपनी आउटस्विंग, इनस्विंग और लेंथ में बदलाव से अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया. पहले ही ओवर में अर्शदीप ने रीजा हेंड्रिक्स को आउट कर टीम को शुरुआती सफलता दिला दी. मुल्लांपुर टी20 मैच साउथ अफ्रीकी टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी, जिसके चलते उसने बड़ा स्कोर बना दिया था, लेकिन यहां पहला विकेट जल्द गिरने के बाद दबाव पूरी तरह मेहमान टीम पर आ चुका था.
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम में आए हर्षित राणा ने भी निराश नहीं किया. पिछले मैच में 90 रन ठोकने वाले क्विंटन डिकॉक को उन्होंने पवेलियन भेजा. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस भी दबाव में आकर गलती कर बैठे. हर्षित ने जो विकेट लिए वो भले आसान लगे हों, लेकिन वे शुरुआती ओवरों में बनाए गए दबाव का नतीजा थे, पावरप्ले में ही भारत ने साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.










