
सबको बेहोश किया...घर में पार्टी की, फिर करोड़ों की चोरी करके भाग गए 4 नेपाली नौकर
AajTak
जोधपुर शहर में नौकरों ने ऐसी हरकत की जिसकी घर के मालिक ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. नौकरों ने हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी, उसकी बेटी और ड्राइवरों को फ्राइड राइस में नींद की गोलियां देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद करोड़ों रुपये की चोरी की. घर से भागने से पहले पार्टी भी की. इसके सबूत भी मिले हैं.
राजस्थान के जोधपुर शहर में नौकरों की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है. हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी उसकी बेटी और ड्राइवरों को ऐसे फ्राइड राइस खिलाए कि सभी गहरी नींद के आगोश में चले गए. जब व्यवसायी की बेटी की आंखें खुली तो होश उड़ गए. उसने पुलिस को घर में चोरी होने की सूचना दी. पुलिस नौकरों की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अशोक चौपड़ा का घर है. दो महीने पहले एक महिला नौकर के भरोसे पर उन्होंने तीन नेपाली नौकर रखे थे. वो खाना बनाने से लेकर घर का पूरा काम करते थे. नौकरों ने शनिवार रात फ्राइड राइस बनाए और व्यवसायी, उसकी बेटी और ड्राइवरों को खिलाए. जिन्हें खाते ही सभी को गहरी नींद आ गई. इसके बाद नौकरों ने वो हरकत की जिसके बारे में चोपड़ा परिवार ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. नौकरों ने जो फ्राइड राइस बनाए थे, उसमें नींद की गोलियां मिली थीं.
सभी को बेहोश करने के बाद नौकर घर से नगदी और आभूषण चोरी करके आकाश की कार से ही भाग गए. सुबह जब आकाश की बेटी को होश आया तो उसने देखा कि घर में चोरी हो चुकी है. उसने पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात की सूचना दी. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड खुद मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि घर में पिता, पुत्री और ड्राइवर ही थे. दोनों ड्राइवर अभी बेहोशी की हालत में हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद नौकरों ने घर में पार्टी भी की थी. घर के सभी कमरों का सामान अस्त-व्यस्त मिला है. विदेशी घड़ियां और अन्य विदेशी सामान भी गायब है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने करोड़ों रुपये के माल पर हाथ साफ किया है. चोर अपने साथ कारों की चाबियां भी लेकर चले गए हैं. घर के एक कमरे में इंजेक्शन के रैपर और इंजेक्शन भी मिले हैं. चोरों ने घर के सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए हैं.
आस-पड़ोस से यह भी पता चला है कि अशोक के घर में 4 साल से एक नेपाली महिला काम कर रही थी. 2 महीने पहले वह परिवार के तीन अन्य सदस्यों को यहां लेकर आई थी. चोपड़ा परिवार ने उस पर भरोसा जताते हुए उन सभी को काम पर रख लिया था. 4 नौकरों में दो पुरुष और 2 महिलाएं हैं.
पुलिस का मानना है कि नौकरों के कई साथी इस घटनाक्रम में शामिल हो सकते हैं. जब चोर घर से निकले थे तो उनको एक गाड़ी लेने आई थी. डीसीपी जोधपुर अमृता दुहन ने बताया है कि जिस तरह नौकरों ने वारदात को अंजाम दिया उससे लग रहा है कि चोरी के लिए बाकयदा प्लानिंग की गई थी. घर से निकलने के बाद चोरों ने मोबाइल फोन रास्ते में ही कहीं फेंक दिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्द ही घटना का खुलासा होगा.

केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय शख्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. मामला उस सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शिमजिता ने दीपक पर बस यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दीपक का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.









