
श्रेयस अय्यर बस दोहराने ही वाले थे IPL में गोल्डन इतिहास... हारे लेकिन खोल गए टीम इंडिया के लिए अपने रास्ते
AajTak
श्रेयस अय्यर खुद को एक ऐसे कप्तान के रूप में स्थापित कर लिया है, जिसकी टीम इंडिया को शायद भविष्य में जरूरत हो सकती है. हालांकि उन्हें इस महीने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.
पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 10 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स (KKR) के लिए ट्रॉफी जीतने से चूक गए... वो भी बेहद मामूली अंतर से. लेकिन उन्होंने खुद को एक ऐसे कप्तान के रूप में स्थापित कर लिया है, जिसकी टीम इंडिया को शायद भविष्य में जरूरत हो सकती है. हालांकि उन्हें इस महीने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.
धोनी जैसा संयम और कोहली जैसा आक्रामक रवैया
मंगलवार को आईपीएल के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 6 रनों से हार के बावजूद अय्यर के आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं दिखी. अय्यर की कप्तान में अपनी समझदारी के साथ करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी जैसा संयम और विराट कोहली जैसा आक्रामक रवैया के साथ मुंबई के उनके सीनियर रोहित शर्मा की तरह एक ‘बिंदास मुंबईकर’ के मिश्रण का पुट दिखा.
Our Kshema Secure Hands of the Match ➡️ Shreyas Iyer pic.twitter.com/m9cXlV7ges
केकेआर ने पिछले साल उन्हें जाने दिया क्योंकि फ्रेंचाइजी को बड़ी रिटेंशन फीस (टीम में बनाए रखने की रकम) की उनकी मांग उचित नहीं लगी. केकेआर का यह नुकसान पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ा फायदा साबित हुआ.पंजाब की टीम को 30 साल के खिलाड़ी के रूप में एक समझदार और जज्बे वाला कप्तान मिला. ऐसा कप्तान जो करियर के उतार-चढ़ाव को शालीनता से संभालना जानता हो.
दूसरी तरफ, शुभमन गिल की कप्तानी की परीक्षा अभी नहीं हुई है. उन्हें इंग्लैंड में कप्तान के रूप में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. लेकिन 3 जून 2025 के बाद श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माना जाना चाहिए.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












