
'श्रेयस अय्यर ने मुझे गाली दी, थप्पड़ मारते तो...', पंजाब के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का रोमांच भले ही खत्म हो गया हो. लेकिन इसकी चर्चा अब भी नहीं थम रही है. एक ऐसा ही मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच का था. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चमत्कारिक रन-चेज़ कर दिखाया.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का रोमांच भले ही खत्म हो गया हो. लेकिन इसकी चर्चा अब भी नहीं थम रही है. एक ऐसा ही मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच का था. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चमत्कारिक रन-चेज़ कर दिखाया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों ने आपस में हाथ मिलाया. इस दौरान अय्यर, जब शशांक सिंह से हाथ मिला रहे थे, तो उन्हें गाली देते हुए देखा गया. शशांक ने अब खुलासा किया है कि उन्हें इस निर्णायक मुकाबले में लापरवाह रवैये के लिए गालियां पड़ी थीं, जिससे टीम को मैच गंवाना पड़ सकता था. उन्होंने बताया कि हालांकि कप्तान ने गालियां दीं, लेकिन बाद में दोनों ने डिनर भी साथ में किया.
जानें क्या बोले शशांक सिंह
शशांक सिंह ने खुलासा किया, 'मैं डिज़र्व करता हू्ं, अय्यर को मुझे थप्पड़ मार देना चाहिए था, मेरे पापा ने भी फाइनल तक मुझसे बात नहीं की. मैं लापरवाह था. यह बहुत ही अहम समय था. श्रेयस ने मुझे साफ-साफ कहा कि उन्होंने मुझसे ये उम्मीद नहीं की थी. लेकिन फिर वो मुझे डिनर पर भी ले गए.
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer, Team India: श्रेयस अय्यर को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन का इनाम... टी20 टीम में एंट्री तय, कैप्टेंसी की भी रेस में!
ड्रेसिंग रूम में यंगस्टर्स के लिए ‘चिल बंदा’ हैं अय्यर: शशांक

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












