
श्रेयस अय्यर को Spleen में लगी चोट, जानें कितनी खतरनाक और कैसे होता है इलाज
AajTak
भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर सिडनी में कैच लेते वक्त बुरी तरह गिरे और उनकी तिल्ली (Spleen) फट गई. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की है. वह फिलहाल आईसीयू में हैं और डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नज़र रख रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह बिना सर्जरी के ठीक हो सकते हैं, लेकिन उन्हें करीब तीन महीने का आराम करना होगा.
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने जब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सिडनी वनडे में वह शानदार कैच लिया, तो सबको लगा कि शायद उनकी पसलियों में हल्की चोट आई है. लेकिन बाद में पता चला कि मामला इससे कहीं ज़्यादा गंभीर है. उन्हें Spleen (पसलियों के नीचे का भाग) में चोट लगी है. बीसीसीआई (BCCI) ने पुष्टि की कि अय्यर को इंटरनल ब्लीडिंग भी हुई है और उनका इलाज जारी है.
Spleen क्या होती है और उसका काम क्या है?
Spleen यानी तिल्ली एक मुलायम, मुट्ठी के आकार का अंग होता है, जो हमारे बाएं पसलियों के नीचे होता है. इसका दो मुख्य काम हैं —
1. शरीर को संक्रमण से बचाना 2. खून को साफ़ करना, यानी पुराने या खराब लाल रक्त कोशिकाओं को हटाना
क्योंकि इसमें बहुत सारे रक्त वाहिकाए होती हैं, यह शरीर के सबसे नाज़ुक अंगों में से एक है. अगर किसी व्यक्ति को बाईं ओर ज़ोर से चोट लग जाए या वह ज़ोर से गिर जाए, तो तिल्ली फट सकती है और शरीर के अंदर खून बहना शुरू हो सकता है. इसे ही स्प्लेनिक लेसरेशन (Splenic Laceration) कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की अब कैसी है तबीयत? BCCI ने जारी किया मेडिकल अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












