
श्रेयस अय्यर की अब कैसी है हालत, सूर्यकुमार यादव ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा-वो मैसेज का जवाब...
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में घायल हुए श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ा अपडेट टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा अपडेट दिया है. श्रेयस सिडनी में कैच लेने के दौरान घायल हो गए थे.
श्रेयस अय्यर जो ICU में भर्ती हैं, उनकी हालत कैसी है? इसे लेकर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा अपडेट दिया है. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले श्रेयस की हेल्थ को लेकर जानकारी दी. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड घायल हुए श्रेयस अय्यर की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.
मंगलवार (28 अक्टूबर) को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने अय्यर की ताजा हेल्थ अपडेट साझा करते हुए बताया कि उन्हें सिडनी के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था.
दरअसल, श्रेयस एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते वक्त श्रेयस अय्यर बुरी तरह गिर पड़े और उनकी पसलियों में गंभीर चोट लग गई. बैकवर्ड पॉइंट पर उन्होंने शानदार कैच तो पकड़ लिया, लेकिन इसके बाद उठ नहीं पाए. भारतीय टीम के मेडिकल स्टाफ तुरंत मैदान पर पहुंचा और अय्यर को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. बाद में पता चला कि गिरने के दौरान उनके प्लीहा (spleen) में गहरी चोट आई है, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
जब सूर्यकुमार यादव से श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर ताजा जानकारी पूछी गई, तो कप्तान ने बताया कि अय्यर अब स्थिर हैं और उनके भेजे गए मैसेज का जवाब भी दे रहे हैं. सूर्यकुमार ने कहा कि अय्यर को कुछ और दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा, लेकिन फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.
सूर्यकुमार यादव ने कहा, “पहले दिन जब मुझे पता चला कि श्रेयस घायल हो गया है, तो मैंने तुरंत उसे फोन किया. लेकिन पता चला कि उसके पास फोन नहीं है. फिर मैंने फिजियो से बात की, उन्होंने बताया कि वह स्थिर है. पहले दिन कुछ कहा नहीं जा सकता था, लेकिन पिछले दो दिनों से मेरी उससे बात हो रही है, और वह फोन पर जवाब दे रहा है. अगर वह जवाब दे रहा है, तो इसका मतलब है कि वह ठीक है. डॉक्टर उसके साथ हैं, उसकी हालत बेहतर दिख रही है. हालांकि, अगले कुछ दिनों तक वह निगरानी में रहेगा. लेकिन यह अच्छी बात है कि वह जवाब दे रहा है.”
राजीव शुक्ला ने बताया श्रेयस ICU से बाहर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इंडिया टुडे को बताया कि श्रेयस अय्यर, जो पहले आईसीयू में थे, अब आईसीयू से बाहर हैं और उन्हें प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रहे हैं और अय्यर की स्थिति अब स्थिर है. उन्हें कुछ और दिनों तक अस्पताल में रहना होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












