
श्रीलंका सीरीज में कुछ अलग करेंगे चहल, बोले- 'युजी' में ये बदलाव दिखेगा
AajTak
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी की विविधताओं पर काम कर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में लोगों को अधिक आत्मविश्वास से भरे दिखेंगे.
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी की विविधताओं पर काम कर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में लोगों को अधिक आत्मविश्वास से भरे दिखेंगे. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में चहल ने कहा, ‘मेरे पास कुछ वैरिएशन (विविधतापूर्ण गेंदबाजी) हैं और मैं सिर्फ उन्हीं पर ध्यान लगा रहा हूं, अन्य गेंदों पर नहीं. इस सीरीज में आपको अधिक आत्मविश्वास से भरा युजी दिखेगा.’
दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











