
श्रीलंका: सियादी दलों ने शुरू की संसदीय चुनाव की तैयारी, 11 अक्टूबर है नामांकन की आखिरी तारीख
AajTak
पिछले शुक्रवार को नामांकन शुरू होने के बावजूद किसी भी प्रमुख पार्टी ने अभी तक 22 चुनावी जिलों में से किसी में भी नामांकन दाखिल नहीं किया है.
भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका (SriLanka) में अगले महीने यानी नवंबर में संसदीय चुनाव होने वाले हैं. इस सिलसिले में देश के सभी राजनीतिक दल गठबंधन बना रही हैं. देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दल कैंडिडेट्स की लिस्ट बना रहे हैं और नए गठबंधन बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं क्योंकि देश 14 नवंबर को होने वाले संसदीय चुनाव की तैयारी कर रहा है. पिछले शुक्रवार को नामांकन शुरू होने के बावजूद किसी भी प्रमुख पार्टी ने अभी तक 22 चुनावी जिलों में से किसी में भी नामांकन दाखिल नहीं किया है.
चुनाव के लिए नामांकन 11 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. 21 सितंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाली सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) पार्टी ने कहा कि वह अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है.
यह भी पढ़ें: मार्क्सवादी नेता अनुरा दिसानायके ने श्रीलंका चुनाव में किया उलटफेर!
एनपीपी नेता सामंथा विद्यारत्ने ने कहा, "हमने पिछले दो हफ्तों में अपने शासन के साथ राजनीतिक रवायत को पहले ही बदल दिया है, हम संसदीय चुनाव के बाद नए चेहरों के साथ अच्छा काम जारी रखेंगे."
विक्रमसिंघे राष्ट्रपति चुनाव में एसजेबी नेता सजित प्रेमदासा के बाद तीसरे नंबर पर रहे. प्रेमदासा और विक्रमसिंघे के बीच बंटे वोटों (50.03 प्रतिशत) ने मौजूदा अनुरा दिसानायके को राष्ट्रपति चुनाव जीतने में मदद की. यूएनपी उन समूहों के साथ चुनाव समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है, जो राजपक्षे परिवार के वर्चस्व वाली श्रीलंका पोदुजना पेरामुना (SLPP) पार्टी से अलग होकर रसोई गैस सिलेंडर के चुनाव चिह्न के तहत चुनाव लड़ रहे थे, जिसका इस्तेमाल विक्रमसिंघे ने अपने राष्ट्रपति पद के अभियान के दौरान किया था.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका चुनाव: विक्रमसिंघे जीत के प्रति आश्वस्त

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.

ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यूरोप से प्यार है लेकिन वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. दुनिया हमें फॉलो कर बर्बादी के रास्ते से बच सकती है. मैंने कई मुल्कों को बर्बाद होते देखा है. यूरोप में मास माइग्रेशन हो रहा है. अभी वो समझ नहीं रहे हैं कि इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. यूरोपीयन यूनियन को मेरी सरकार से सीखना चाहिए.









