
शेयर मार्केट में 'मंगल', अदाणी से संकट के बादल छंटने शुरू?: दिन भर, 7 फरवरी
AajTak
अदाणी ग्रुप ने तय वक़्त से पहले लोन चुकाने का फैसला क्यों किया और मार्केट में हरे निशान में लौटते ग्रुप के शेयर क्या इशारा करते हैं? एलसी विक्टोरिया गौरी को मद्रास हाई कोर्ट का जज बनाने पर क्या विवाद है और सुप्रीम कोर्ट ने इसमें दख़ल देने से क्यों इंकार कर दिया? भयंकर भूकंप के बाद तुर्किये में हालात कैसे हैं और ChatGPT के जवाब में गूगल क्या लेकर आया है, सुनिए आज के 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.
भारत के सबसे अमीर कारोबारी रहे गौतम अदाणी लगातार ख़बरों में बने हुए हैं. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद ग्रुप के स्टॉक्स में भारी उथल-पुथल की स्थिति देखी गई. अडानी ग्रुप के शेयर 66 फीसदी तक गिर गए थे. इसके साथ ही ग्रुप के मार्केट कैप में भी 117 अरब डॉलर की कमी आई थी और दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में वो खिसककर 22वें पायदान पर पहुंच गए. लगातार लोअर सर्किट लगने से सुन्न पड़े अदाणी ग्रुप के शेयर्स का मंगलवार को मंगल हुआ. Adani Wilmar से लेकर Adani Port तक के स्टॉक्स की चाल बदली. अदाणी विल्मर और अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में तो अपर सर्किट लग गए. कंपनी के शेयरों को आख़िरकार हरे निशान में देखकर निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन संसद में राहुल गांधी ने अदाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ हमले किये.
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल ने सवाल उठाया कि देश जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री के अदाणी जी से कैसे रिश्ते हैं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ गौतम अदाणी की पुरानी तस्वीरें भी दिखाईं. जिसपर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ये उचित नहीं है और सदन में पोस्टरबाजी नहीं होनी चाहिए. राहुल गांधी ने मुनाफ़े वाले एयरपोर्ट्स से लेकर डिफेंस सेक्टर के प्रोजेक्ट्स अदाणी ग्रुप को मिलने पर सवाल उठाये. राहुल गांधी के आरोपों पर सरकार की तरफ से कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सबूतों के बिना इस तरह गंभीर आरोप नहीं लगाए जा सकते. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वो सबूत दे देंगे.
इस सियासी गहमागहमी के बीच अदाणी ग्रुप को लेकर एक ख़बर आई कि अदाणी ग्रुप ने क़रीब 9 हज़ार करोड़ के लोन तय वक़्त से पहले चुकाने का फैसला किया है. इस लोन को चुकाने की तारीख़ सितंबर 2024 थी. मगर अदाणी समूह ने कहा है कि वो इसका भुगतान पहले ही करेगा और इसके लिए कंपनियों के गिरवी शेयर रिलीज़ किए जाएंगे. तो इस क़दम के पीछे उनकी क्या स्ट्रैटेजी है, स्ट्रेटेजी है या मज़बूरी है? साथ ही मार्केट में आज का दिन अदाणी ग्रुप के लिए राहत की ख़बर लेकर आया. कुछ शेयरों में उनके अपर सर्किट भी लगा. क्या समझा जाए संकट के बादल धीरे-धीरे छंटने शुरू हो गए हैं, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.
जजों की नियुक्ति पर सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच तनातनी की खबरें अब पुरानी हैं. कल सुप्रीम कोर्ट को 5 नए जज मिले थे ये भी हमने दिन भर में बताया था. लेकिन आज ही मद्रास हाई कोर्ट के जज के तौर पर शपथ लेने वाली लक्ष्मण चंद्रा विक्टोरिया गौरी को लेकर मामला गरमा गया है. पेशे से एडवोकेट एलसी विक्टोरिया गौरी को जज नियुक्त करने पर मद्रास बार एसोसिएशन के कुछ वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे. उन्हें शपथ लेने से रोकने की मांग की गई. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ये याचिका ख़ारिज़ कर दी. तो ये पूरा मामला क्या है, विक्टोरिया गौरी को लेकर वकीलों को क्या आपत्ति थी और कोर्ट ने सुनवाई में क्या कहा?इसके अलावा क्या पहले भी किसी पॉलिटिकल पार्टी से ताल्लुक रखने वाले लोग अपर कोर्ट के जज बने हैं, सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.
कल तुर्किये और सीरिया समेत सात देश भूकंप के ताबड़तोड़ झटकों से हिल गए. लेकिन नुकसान सीरिया और तुर्किये को सबसे ज्यादा हुआ. करीब पांच हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. हज़ारों घर तबाह हो गए हैं. चारों तरफ चीख, पुकार मची है. भारत ने दो एनडीआरएफ की टीम सहायता के लिए रवाना की है और आगे भी मदद देने का भरोसा दिलाया है. तो अभी वहां स्थिति क्या है, सुनिए एक रिपोर्ट में.

दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड की पात्रता सीमा बढ़ाकर वार्षिक पारिवारिक आय 1.20 लाख रुपये कर दी है, जिससे लंबे समय से खाद्य सुरक्षा से वंचित गरीब परिवारों को राहत मिलेगी. नए नियमों के तहत आय प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा, सेल्फ वेरिफिकेशन खत्म किया गया है और संपत्ति, आयकर, सरकारी नौकरी, चार पहिया वाहन व अधिक बिजली खपत वालों को योजना से बाहर रखा गया है.

मुंबई बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद सियासी सरगर्मी तेज है. शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने 29 नवनिर्वाचित पार्षदों को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल में एकजुट किया है, जिसे मेयर पद की दावेदारी और संभावित हॉर्स ट्रेडिंग रोकने की रणनीति से जोड़ा जा रहा है. हालांकि कॉरपोरेटर अमय घोले का कहना है कि पार्षदों को अगले पांच साल की कार्ययोजना और आगामी जिला परिषद चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाया गया है.

शिवसेना के नए चुने गए सभी 29 कॉर्पोरेटर मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में एकत्रित हैं. यहाँ पर शिवसेना ने बीएमसी में ढाई साल मेयर बनाए जाने की मांग उठाई है. पार्टी चाहती है कि बीजेपी और शिवसेना, दोनों के कॉर्पोरेटर मेयर पद पर बारी-बारी से ढाई-ढाई साल तक कार्य करें. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति के मेयर बनने की इच्छा जताई है.

डीजीसीए की जांच रिपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट संकट के लिए एयरलाइन की गंभीर लापरवाही सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो पर 22 करोड़ 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही निर्देशों के पालन और दीर्घकालिक सिस्टम सुधार सुनिश्चित करने के लिए डीजीसीए के पक्ष में 50 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने का आदेश दिया गया है.

काशी के मणिकर्णिका घाट में विकास कार्य को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. बुलडोजर से घाट पर एक मणि तोड़े जाने की तस्वीरें वायरल होने के बाद स्थानीय लोग और तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में विकास कार्यों का निरीक्षण किया और सियासत करने वालों पर पलटवार किया. विपक्ष इसे आस्था से खिलवाड़ बता रहा है जबकि सरकार इसे काशी के इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के लिए जरूरी बता रही हैं.

बिहार से BJP नेता और वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 19 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. 20 जनवरी को निर्विरोध रूप से उनके BJP के पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है. BJP अबतक का अपना सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बना रही है तो वो इसके पीछे क्या संदेश दे रह रही है. देखें हल्ला बोल.

आज दंगल का मैदान बना पश्चिम बंगाल का मालदा जहां पीएम मोदी आज पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आए. प्रधानमंत्री ने घुसपैठिया, कानून व्यवस्था,महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों को उठाकर ममता सरकार को कठघरे में खड़ा किया. साथ ही यह भी संदेश साफ दिया कि बीजेपी अब बंगाल में सरकार बनाने जा रही है. पीएम मोदी ने बंगाल की जनता को देशभर में बीजेपी की लहर की क्रोनोलॉजी समझाई.






