
'शेख हसीना के भारत में रहने से द्विपक्षीय संबंध...', बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
AajTak
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा कि द्विपक्षीय संबंध दो पक्षों के हित पर निर्भर करता है. मित्रता भी दो लोगों के हित का संबंध है. यदि हित को ठेस पहुंचती है तो मित्रता अस्तित्व में नहीं रहती.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एक शीर्ष सलाहकार ने सोमवार को कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत में रहने से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ढाका हमेशा नई दिल्ली के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करेगा. समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे पूछा गया कि अगर हसीना का भारत में प्रवास लंबा हो गया तो क्या भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध प्रभावित होंगे.
इस प्रश्न के जवाब उन्होंने कहा, 'यह एक काल्पनिक प्रश्न है. यदि कोई किसी देश में रहता है तो उस विशेष देश के साथ संबंध क्यों प्रभावित होंगे? इसका कोई कारण नहीं है.' तौहीद हुसैन ने इस बात पर जोर दिया कि द्विपक्षीय संबंध एक बड़ा मामला है. विवादास्पद जॉब कोटा सिस्टम को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद 76 वर्षीय शेख हसीना को पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा, 'द्विपक्षीय संबंध दो पक्षों के हित पर निर्भर करता है. मित्रता भी दो लोगों के हित का संबंध है. यदि हित को ठेस पहुंचती है तो मित्रता अस्तित्व में नहीं रहती.'
बांग्लादेश हमेशा भारत के साथ अच्छे संबंध चाहेगा: तौहीद हुसैन
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और भारत के द्विपक्षीय संबंध में दोनों पक्षों के हित निहित हैं और वे अपने-अपने हित की रक्षा करेंगे. तौहीद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश हमेशा भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करेगा. इससे पहले, उन्होंने बांग्लादेश में भारत के हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा सहित ढाका में तैनात भारतीय राजनयिकों को अपने देश की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी और उनका समर्थन मांगा. हुसैन ने भारतीय राजनयिकों से कहा, 'हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में हमारे सभी मित्र और साझेदार देश अंतरिम सरकार और हमारे लोगों के साथ खड़े रहेंगे. क्योंकि हम बांग्लादेश के लिए एक नए भविष्य की योजना तैयार कर रहे हैं.'
सभी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना हमारी नीति: हुसैन
हुसैन ने यह भी कहा कि वह किसी भी देश के साथ कोई प्रतिबद्धता नहीं छोड़ रहे हैं, क्योंकि वे प्रतिबद्धताएं किसी व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि बांग्लादेश द्वारा की गई थीं. विदेश मंत्रालय में तौहीद हुसैन की पहली प्रेस वार्ता के दौरान, उनसे पत्रकारों ने शेख हसीना की बांग्लादेश वापसी की संभावना के बारे में पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया कि यह मामला कानून मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आता है और मेरा कार्यालय केवल तभी प्रतिक्रिया देगा जब कानून मंत्रालय ऐसा कोई अनुरोध करेगा. तौहीद हुसैन ने कहा, 'हमारी नीति हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करते हुए सभी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की है.'

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.

ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यूरोप से प्यार है लेकिन वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. दुनिया हमें फॉलो कर बर्बादी के रास्ते से बच सकती है. मैंने कई मुल्कों को बर्बाद होते देखा है. यूरोप में मास माइग्रेशन हो रहा है. अभी वो समझ नहीं रहे हैं कि इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. यूरोपीयन यूनियन को मेरी सरकार से सीखना चाहिए.









