
शुभमन गिल से हुई बड़ी चूक! भारतीय कप्तान पर भड़के शास्त्री, बुमराह-जडेजा को भी घेरा
AajTak
रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की अन्य गलतियों की ओर भी इशारा किया. रवि शास्त्री का मानना था अंशुल कम्बोज की बजाय मोहम्मद सिराज को नई गेंद से बॉलिंग करना चाहिए था.
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शुभमन ने वॉशिंगटन सुंदर को 68 ओवर के बाद गेंदबाजी मोर्चे पर लगाया, जो समझ से परे था. सुंदर जब गेंदबाजी के लिए आए, तो उन्होंने अपने पहले ही स्पेल में ओली पोप और हैरी ब्रूक के विकेट झटक लिए. इससे पता चलता है कि गिल बड़ी चूक कर गए और उन्हें वॉशिंगटन को काफी पहले गेंदबाजी पर लगाना चाहिए था.
अब कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रवि शास्त्री का मानना है कि शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी में बहुत देर से लगाया, जो एक बड़ी चूक थी. सुंदर ने पिछले मैच में चार विकेट झटके थे, ऐसे में उनके इस मुकाबले में काफी देर बाद गेंदबाजी करने से फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ हैरान थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह फिर हुए चोटिल? मैनचेस्टर टेस्ट के बीच बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने किया खुलासा
रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, उसने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे और अब आप उसे 68-69 ओवर के बाद गेंद दे रहे हैं. उस खिलाड़ी पर इस चीज का क्या असर पड़ेगा. वह खुद को प्रमुख गेंदबाज मानता होगा और फिर भी उसे इतनी देर से गेंदबाजी के लिए बुलाया गया.'
अंशुल कम्बोज को क्यों नई गेंद दी: शास्त्री रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की अन्य गलतियों की ओर भी इशारा किया. रवि शास्त्री का मानना था अंशुल कम्बोज की बजाय मोहम्मद सिराज को नई गेंद से बॉलिंग करना चाहिए था. हालांकि, रवि शास्त्री ने यह भी माना कि शुभमन गिल समय के साथ-साथ बेहतर कप्तान बनेंगे. उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट खासकर गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल भारतीय कप्तान शुभमन गिल की मदद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर उठे सवाल... मैनचेस्टर टेस्ट में गेंदबाजी में नहीं दिखी है धार, स्पीड भी कमी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












