
शुभमन गिल से लेकर रहमानुल्लाह गुरबाज तक... एशिया कप में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं ये 5 धुरंधर
AajTak
एशिया कप में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से खेलना है. फिर 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उसकी भिड़ंत पाकिस्तान से होगी.
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. इस टी20 टूर्नामेंट में एशिया की टॉप 8 टीमें भाग लेने जा रही है. टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर को होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है. डिफेंडिंग चैम्पियन भारतीय टीम एक बार फिर खिताब की सबसे प्रबल दावेदार है.
साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमें भी कम नहीं हैं. वहीं संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ओमान और हॉन कॉन्ग की टीमें भी उलटफेर करने की काबिलियत रखती हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. आइए नजर डालते हैं उन 5 धुरंधर बल्लेबाजो पर, जो एशिया कप में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एशिया कप स्क्वॉड से बाहर होने पर श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, बोले-मेहनत करते रहो, चाहे कोई...
1. शुभमन गिल: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 654 रन बनाए थ. शानदार प्रदर्शन के चलते शुभमन की एक साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है. उम्मीद है कि शुभमन एशिया कप में भी इंग्लैंड टूर की लय को बरकरार रखेंगे. शुभमन ने अब तक भारतीय टीम के लिए 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए.
2. सैम अयूब: इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बहुत कम वक्त में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धाक जमाई है. अयूब ने अब तक पाकिस्तान के लिए 41 टी20 इंटरनेशन मैचों में 22.05 के एवरेज से 816 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले. एशिया कप में अयूब पर पाकिस्तानी टीम को तेज शुरुआत दिलाने का दारोमदार रहेगा. अयूब एक पार्ट-टाइम स्पिनर भी हैं, जो टीम के लिए एक और प्लस प्वाइंट है.
3. पथुम निसंका: श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसंका अपनी टीम की उम्मीदों का बड़ा सहारा होंगे. पथुम निसंका ने अब तक 67 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 30.46 की औसत और 15 अर्धशतकों की मदद से 1917 रन बनाए हैं. 27 साल के निसंका का बल्ला चला तो श्रीलंकाई टीम अपने ग्रुप में वर्चस्व कायम कर सकती है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.









