
'शुभमन गिल भी तो मसाज करा रहे थे...', इंग्लिश कोच ने भारतीय कप्तान पर उठाए सवाल, केएल राहुल का भी आया रिएक्शन
AajTak
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हुए विवाद पर इंग्लैंड के पेस बॉलिंग कंसल्टेंट टिम साउदी का रिएक्शन सामने आया है. साउदी ने कहा कि जब खेल के दूसरे दिन शुभमन गिल मसाज करा रहे थे, तो किसी ने कुछ नहीं कहा, खेल में ये सब चलता रहता है.
भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तीसरे दिन (12 जुलाई) के खेल का अंत नाटकीय तरीके से हुआ. इंग्लिश ओपनर जैक क्राउली ने दिन का खेल खत्म होने से पहले समय बर्बाद करने की रणनीति अपनाई, जिसके कारण भारतीय टीम सिर्फ एक ओवर कर पाई. इसके चलते भारतीय खिलाड़ियों खासकर कप्तान शुभमन गिल काफी नाराज दिखे.
जब इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में बैटिंग करने आए तो 6 मिनट का खेल बचा हुआ था. ऐसे में दो ओवर तो डाले ही जा सकते थे. लेकिन जैक क्राउली ने पहले समय बर्बाद किया, फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें चोट भी लग गई. इस वजह से भारतीय टीम केवल एक ओवर डाल पाई.
जसप्रीत बुमराह ने ताली बजाकर जैक क्राउली पर तंज कसा, जिससे साफ था कि भारतीय खेमा इस हरकत से खुश नहीं था. इंग्लैंड के पेस बॉलिंग कंसल्टेंट टिम साउदी का भी इस पूरे मामले में बयान सामने आया है. साउदी ने कहा कि जब खेल के दूसरे दिन शुभमन गिल मसाज करा रहे थे, तो किसी ने कुछ नहीं कहा, खेल में ये सब चलता रहता है.
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा, 'दिन के अंत में दोनों टीमों के बीच थोड़ी सी गर्मा-गर्मी देखना अच्छा था. कल तो शुभमन गिल खुद मैदान पर मसाज करा रहे थे, तब तो किसी ने कुछ नहीं कहा. यह सब खेल का हिस्सा है.'
टिम साउदी ने मजाकिया लहजे में कहा, 'हां, क्राउली का हाथ रात में देखा जाएगा. उम्मीद है वह खेलने के लिए फिट रहेंगे.' टिम साउदी ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए 107 टेस्ट मैचों में 391, 161 वनडे मैचों में 221 और 126 टी20 मुकाबलों में 164 विकेट झटके. साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2288 रन भी बनाए.
केएल राहुल ने कही ये बात

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












