
शुभमन गिल करने जा रहे शादी? IPL मैच में कमेंटेटर ने पूछा सवाल तो मिला ये जवाब
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हो रहा है. इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. लेकिन टॉस के वक्त गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की शादी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हो रहा है. इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. लेकिन टॉस के वक्त गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की शादी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, टॉस के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डैनी मॉरिसन ने गिल से पूछा कि आप काफी हैंडसम दिख रहे हैं. क्या शादी की घंटियां बजने वाली हैं? जल्दी ही शादी करने वाले हैं? इस पर शुभमन गिल ने मुस्कराते हुए कहा कि नहीं, ऐसा कुछ नहीं है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, प्रसिद्द कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें: IPL 2025, Shubman Gill: गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर BCCI का एक्शन... इस वजह से लगा लाखों का फटका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












