
शुभमन कप्तान, श्रेयस उप-कप्तान, शमी-जडेजा OUT... टीम सेलेक्शन ने दिए भविष्य के संकेत
AajTak
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. वनडे टीम की कमान अब शुभमन गिल के हाथों में रहने वाली है. श्रेयस अय्यर भी अब लीडरशिप रोल में दिखने वाले हैं.
भारतीय क्रिकेट में अब शुभमन गिल का युग शुरू हो चुका है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 4 अक्टूबर (शनिवार) को शुभमन गिल को वनडे टीम का भी कप्तान बनाया. इससे पहले शुभमन ने इंग्लैंड दौरे के जरिए टेस्ट टीम की कप्तानी संभली थी. शुभमन दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम के कैप्टन बने हैं.
एक और बड़ी बात यह है कि श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई का ये कदम साफ तौर पर भविष्य के लिए रणनीतिक योजना का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें बोर्ड धीरे-धीरे शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का स्थायी लीडर बनाने की दिशा में काम कर रहा है. बता दें कि शुभमन टी20 क्रिकेट में फिलहाल भारतीय टीम के उप-कप्तान हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट में कप्तानी का दायित्व संभालते हैं.
यह भी पढ़ें: रोहित से कप्तानी ली गई या उन्होंने खुद छोड़ी? चीफ सेलेक्टर अगरकर ने दी सफाई
वनडे स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं, जो टीम में अनुभव और संतुलन बनाए रखेंगे. ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को टीम में नहीं चुना गया है. ये पांचों आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का इनमें से पंत और हार्दिक इंजरी के चलते उपलब्ध नहीं थे. वहीं वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को ड्रॉप किया गया.
रवींद्र जडेजा को बाहर रखने पर क्या बोले अगरकर? चीफ सेलेक्टर अजीत अगकर ने कहा कि रवींद्र जडेजा को बाहर रखना है एक रणनीतिक फैसला है क्योंकि कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर पहले से ही टीम में मौजूद हैं. नीतीश कुमार रेड्डी, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज वनडे टीम का हिस्सा बने हैं. ये पांचों खिलाड़ी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहे थे. विकेटकीपिंग के लिए फर्स्ट चॉइस कीपर के तौर पर केएल राहुल वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं.
टीम चयन से यह भी संकेत मिलता है कि बीसीसीआई अब वनडे फॉर्मेट में भी युवा नेतृत्व को अवसर देना चाहता है, ताकि भविष्य में भारत को स्थायी कप्तान मिल सके. विशेष रूप से शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को दी गई जिम्मेदारी उनके नेतृत्व कौशल और मैच जीतने की क्षमता पर भरोसा जताती है. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह टीम चयन न सिर्फ आगामी सीरीज के लिए बल्कि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भी अहम है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












