
'शादी का झांसा देकर 5 साल से...', क्रिकेटर यश दयाल पर शारीरिक शोषण का आरोप
AajTak
आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में जीत हासिल करने वाली RCB टीम का हिस्सा रहे यश दयाल पर उनकी कथित साथी महिला ने मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है.
आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में जीत हासिल करने वाली RCB टीम का हिस्सा रहे यश दयाल पर उनकी कथित साथी महिला ने मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय तक पहुंच चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक क्या है मामला?
रिपोर्ट के अनुसार, यश दयाल कानूनी संकट में फंस गए हैं. पीड़िता ने एफआईआर में दावा किया है कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थीं. दोनों एक-दूसरे के परिवारों से भी मिल चुके थे. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि यश दयाल ने महिला का मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से शोषण किया.
यह भी पढ़ें: क्या गौतम गंभीर को ऋषभ पंत से वाकई दिक्कत है? इंग्लैंड दौरे के बीच उठी अफवाहें, जानें पूरी सच्चाई
रिपोर्ट यह भी बताती है कि यश दयाल के कई अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह के संबंध थे. पीड़िता ने कहा है कि वह आर्थिक और सामाजिक रूप से बेहद असहाय स्थिति में हैं और न्याय की गुहार सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से कर रही हैं. महिला का दावा है कि उसके पास सभी चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और वीडियो कॉल्स के सबूत मौजूद हैं, जो यश दयाल के खिलाफ उसके आरोपों को प्रमाणित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'लगा मैदान पर 2 या 3 कप्तान...', इस अंग्रेज दिग्गज को आई रोहित-कोहली की याद, शुभमन गिल पर दिया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












