
‘शांति का मतलब खामोशी नहीं…’ पलाश मुच्छल संग शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना का नया पोस्ट VIRAL, 10 लाख लाइक्स पार
AajTak
स्मृति मंधाना की पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद एक नया इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है, इसमें उन्होंने लिखा - शांति का मतलब खामोशी नहीं है. स्मृति मंधाना को इस पोस्ट 24 घंटे से भी कम समय में इसे 10 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना का एक नया इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी टूटने के कुछ दिन बाद आए इस वीडियो में स्मृति बता रही हैं कैसे वह बड़े से बड़े हालात को भी शांति से संभाल लेती हैं. यह पोस्ट एक पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड के पेड प्रमोशन का हिस्सा था.
इंस्टाग्राम पोस्ट कैप्शन में क्रिकेटर ने लिखा- मेरे लिए, शांति का मतलब खामोशी नहीं, ये नियंत्रण है. क्लिप में स्मृति कहती हैं- मैं अपनी शांति को बोलने देती हूं और अपने विश्वास को मेहनत करने देती हूं. ओनरशिप एक टाइटल नहीं, बल्कि एक माइंडसेट है. स्मृति के पोस्ट पर फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया. इस पोस्ट को 24 घंटे से कम समय में 10 लाख लाइक्स मिल गए.यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना की पलाश मुच्छल से टूट गई शादी, क्रिकेटर ने इंस्टा पोस्ट में खुद किया कंफर्म
7 दिसंबर को स्मृति मंधाना ने पहली बार पलाश मुच्छल के साथ अपनी टली हुई शादी पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने साफ कर दिया कि शादी कैंसिल हो चुकी है और सभी से प्राइवेसी की अपील की थी.
अपनी नोट में उन्होंने लिखा था- पिछले कुछ हफ्तों में मेरी जिंदगी को लेकर काफी अटकलें लग रही थीं और मुझे लगता है कि यह सही समय है कि मैं खुद बात करूं. मैं बहुत प्राइवेट पर्सन हूं और चीजों को वैसे ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे स्पष्ट करना है कि शादी रद्द हो गई है. मैं चाहूंगी कि यह मामला यहीं खत्म हो और आप सभी से अनुरोध है कि इसे यहीं छोड़ दें. कृपया इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपने तरीके से चीजों को समझने और आगे बढ़ने के लिए स्पेस दें.यह भी पढ़ें: प्यार, 'तकरार', अब इनकार... स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल के रिश्ते की पूरी टाइमलाइन
उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए मंधाना ने यह भी कहा था- मेरा मानना है कि हम सभी को कोई न कोई ऊंचा मकसद आगे बढ़ाता है और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश का सबसे ऊंचे स्तर पर प्रतिनिधित्व करना रहा है. मैं चाहती हूं कि जब तक संभव हो, भारत के लिए खेलती रहूं और ट्रॉफियां जीतती रहूं, और यही मेरा हमेशा का फोकस रहेगा. आपके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद. अब आगे बढ़ने का समय है.
स्मृति मंधाना का यह बयान तब आया, जब पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी उस दिन टल गई थी, जिस दिन उनके पिता अस्पताल में भर्ती हुए थे. इसी बीच, यह अफवाहें भी फैलने लगीं कि पलाश वफादार नहीं थे. पलाश भी सांगली में अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां शादी होनी थी, लेकिन बाद में वह अपने परिवार के साथ मुंबई लौट आए. अफवाहों और कयासों का दौर चलता रहा, लेकिन दोनों चुप रहे. हालांकि 7 दिसंबर को दोनों ने बयान जारी कर शादी टूटने की बात स्पष्ट कर दी.

इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने इतिहास रचते हुए T20I क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट झटके, जो पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली बार हुआ. यह कारनामा हुआ बाली में, इंडोनेशिया बनाम कंबोडिया पहले T20I मुकाबले के दौरान... प्रियंदाना ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक पूरी की और अगले दो विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया. पूरे ओवर में कंबोडिया सिर्फ एक रन बना सकी.

ईशान किशन ने दो साल की खामोशी के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. दिसंबर 2023 में निजी कारणों से ब्रेक लेने के बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया था. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया, विशेषकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को पहला खिताब दिलाया और टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

श्रीलंका के खिलाफ पहले महिला टी20I में आठ विकेट की शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 69 रन की पारी से भारत ने 122 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन और टीम के संतुलित खेल से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

'दिखावे के लिए फिट होने का क्या मतलब'... रोहित शर्मा के ट्रांसफॉर्मेशन पर पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान
अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की फिटनेस में आए बदलाव पर अपनी राय रखते हुए कहा कि फिटनेस को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं अपनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि रोहित पहले भी फिट और फुर्तीले खिलाड़ी थे, भले ही लोगों की राय कुछ भी रही हो.









