
विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
AajTak
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.
रांची के बाद रायपुर में भी विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी रहा. रायपुर वनडे में तो किंग कोहली ने अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत भी बेहद शानदार और तूफानी तरीके से की.
दरअसल, किंग कोहली ने रायपुर वनडे में छक्के के साथ खाता खोला. उन्होंने लुंगी एनगिडी की गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से गेंद को छह रन के लिए भेजा.
कोहली के वनडे करियर में यह दूसरी बार ही ऐसा है, जब उन्होंने छक्के के साथ खाता खोला है. इससे पहले आखिरी बार ऐसा उन्होंने साल 2013 में वेस्ट इंडीज के सामने किया था. तब उन्होंने टिनो बेस्ट की बॉल को 6 रन के लिए भेजा था.
कोहली ने रायपुर ODI में भारतीय पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा. इससे पहले तीन गेंद उन्होंने खाली खेली थी. कोहली ने एनगिडी की 132 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से आई गेंद को छह रन के लिए भेजा. यह गेंद लेग स्टंप की लाइन पर थी. इसके बाद कोहली के अगले रन भी बाउंड्री के जरिए आए. उन्होंने आठवें ओवर में मार्को जानसेन की गेंद पर चौका लगाया.यह भी पढ़ें: रायपुर ODI में OUT होकर रोहित शर्मा हैरान, DRS के नतीजे पर नहीं कर पाए यकीन, VIDEO
Vintage @imVkohli vibes! 🔥#TeamIndia batters are showing intent & keeping the scoreboard ticking fast! 💙🏏#INDvSA 2nd ODI, LIVE NOW 👉 https://t.co/uUUTmm025J pic.twitter.com/6CaSSRf6Qw
कोहली ने पहली बार कब ODI में कब SIX से बनाया रन कोहली ने इससे पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2013 में किंगस्टन में खेले गए वनडे में पहली बार छक्का लगाकर खाता खोला था. तब उन्होंने बेस्ट की गेंद को डीप बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छह रन के लिए रवाना किया था. तब वह गेंद नो बॉल भी थी. इससे भारतीय टीम को सात रन मिले थे. उस मुकाबले में कोहली 11 रन बनाने के बाद डेरेन सैमी की गेंद पर क्रिस गेल को कैच दे बैठे थे.यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने ODI रैंकिंग में गिल को छोड़ा पीछे, रोहित की बादशाहत बरकरार

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












