
विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, समझ लीजिए पूरा गणित
AajTak
Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: विराट कोहली जो अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. और अब तक कुल इंटरनेशनल 82 शतक बना चुके हैं. क्या वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड अब भी तोड़ सकते हैं. इसे समझने की कोशिश करते हैं.
Will Kohli Overtake Sachin Tendulkar 100 Centuries: साल 2012 की बात है, जब मुकेश अंबानी ने सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक का जश्न मनाने के लिए भव्य पार्टी रखी थी. उसी दौरान सलमान खान ने मस्ती भरे अंदाज में सचिन से एक सवाल पूछ डाला.
सलमान का सवाल था- क्या लगता है आपका यह रिकॉर्ड कोई तोड़ पाएगा? सीधे-सीधे कह दो नहीं तोड़ पाएगा.
... लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हंसते हुए जवाब दिया, 'इसी रूम में बैठे हमारे यंगस्टर्स- कोहली और रोहित ऐसा कर सकते हैं.'
यानी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज से करीब 13 साल पहले 2012 में भविष्यवाणी कर दी थी--- और अब वही भविष्यवाणी विराट कोहली के बेहद करीब है.
विराट अगले महीने यानी 5 नवंबर को 37 साल के हो जाएंगे. 2027 के वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 39 के करीब होगी, लेकिन उम्र की परवाह किए बिना वह महान सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में बढ़ रहे हैं.
लगभग 2 साल, 35 मैच और 19 शतक.... ये वो आंकड़ा है, जो इस समय 'चेज-मास्टर' विराट कोहली के दिमाग में चल रहा होगा. कोहली को 'मास्टर-ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना है तो सब कुछ इसी आंकड़े के बीच झूल रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












