
वो 9 VIDEO...जहां ऑस्ट्रेलिया को हराकर दिखे टीम इंडिया की बेटियों के जज्बात, जेमिमा रॉड्रिग्स पिता को देख फफक पड़ीं
AajTak
Women Team india 2025: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराया. इस जीत के बाद भारतीय टीम के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. 'प्लेयर ऑफ द मैच' जेमिमा रॉड्रिग्स सबसे ज्यादा इमोशनल दिखीं. भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत की कहानी, आइए कुछ वीडियोज में देख लेते हैं.
भारत की बेटियों ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. नवी मुंबई में इस जीत के बाद जो नजारे मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में देखने को मिले, उन्होंने करोड़ों भारतीयों की आंखें नम कर दीं. टीम इंडिया के जज्बातों से भरे वो पल अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, टीम मे हेड कोच अमोल मजूमदार समेत हर चेहरा गर्व, राहत और भावनाओं से भरा नजर आया. 339 रनों के विशाल लक्ष्य को पार करने के बाद जब भारत ने जीत दर्ज की, तो मैदान पर खुशी के साथ-साथ आंसू भी बहे. यह भी पढ़ें: जेमिमा के आंसू, हरमन का जोश... टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत इन 10 तस्वीरों में देखें
आइए आपको यहां दिखाते हैं वो वीडियो, जो बता रहे हैं कि यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं थी, बल्कि सालों की मेहनत, समर्पण और सपनों का नतीजा थी.
वीडियो 1: जब अमनजोत कौर ने चौका लगाया और टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसके बाद पूरी टीम इंडिया मैदान पर दौड़ पड़ी. जेमिमा भावुक हो गईं और हरमनप्रीत का जोशीला अंदाज दिखा.
THIS IS WHAT IT MEANS! 💙🥹 👉 3rd CWC final for India 👉 Highest-ever run chase in WODIs 👉 Ended Australia's 15-match winning streak in CWC#CWC25 Final 👉 #INDvSA | SUN, 2nd Nov, 2 PM! pic.twitter.com/8laT3Mq25P
वीडियो 2: कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वो भारतीय क्रिकेट टीम की हर खिलाड़ी की तारीफ करते हुए नजर आए.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












