
'वो बैटिंग करता है तो हर कोई टीवी ऑन कर लेता है...', इंग्लैंड के कप्तान ने इस भारतीय बल्लेबाज की गिनाई खूबियां
AajTak
इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान हैरी ब्रूक ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पंत दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. यह बयान एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से पहले आया है, जो 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू होने जा रहा है.
इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान हैरी ब्रूक ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पंत दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. यह बयान एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से पहले आया है, जो 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू होने जा रहा है. पहले टेस्ट में जहां ब्रूक ने पहली पारी में 99 रन की जोरदार पारी खेली, वहीं पंत ने दो शतक (134 और 118 रन) जड़कर इंग्लिश सरजमीं पर सबको हैरान कर दिया.
पंत पर क्या बोले हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक ने एक मीडिया बातचीत में कहा, 'वो जब बल्लेबाज़ी करता है, तो हर कोई टीवी ऑन कर लेता है. उसकी बैटिंग देखने लायक होती है. मेरे हिसाब से वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है.' जहां पंत अपनी सफेद गेंद की फॉर्म से जूझते दिखे हैं, वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है. चोट से लंबे ब्रेक के बाद वापसी करते हुए पंत ने तीन टेस्ट शतक लगाए हैं और कई रिकॉर्ड्स तोड़े, जिनमें महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड्स भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'कलाबाजी' सेलिब्रेशन से दूर रहें ऋषभ पंत... सर्जरी करने वाले डॉक्टर की विकेटकीपर बल्लेबाज को चेतावनी
पहले टेस्ट में दो शतक जड़ने के अलावा उन्होंने 182.4 ओवर विकेटकीपिंग भी की, जो शारीरिक और मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण था. हालांकि, अब एक हफ्ते का ब्रेक उन्हें दूसरी टेस्ट के लिए ताजगी देगा.
ICC टेस्ट रैंकिंग में सुधार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











