
'वो चैप्टर खत्म...', धनश्री वर्मा के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, बोले-मेरे नाम पर चल रहा उनका घर
AajTak
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा के धोखा देने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह अतीत को पीछे छोड़ चुके हैं और अब अपने खेल और जीवन पर ध्यान दे रहे हैं. चहल के अनुसार, उनके लिए यह चैप्टर अब खत्म हो चुका है.
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी एक्स-वाइफ और डांसर-क्रिएटर धनश्री वर्मा के हालिया आरोपों पर पहली बार खुलकर जवाब दिया है. एक रियलिटी शो के दौरान धनश्री ने इशारों में कहा था कि शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही चहल ने उन्हें धोखा दिया था. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा शुरू हो गई.
चहल ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. गुरुग्राम स्थित अपने घर में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा- मैं एक स्पोर्ट्सपर्सन हूं और मैं धोखा नहीं देता. अगर दो महीने में ही धोखा दिया होता, तो रिश्ता 4.5 साल तक कैसे चलता? मेरे लिए ये चैप्टर खत्म हो चुका है और सबको भी आगे बढ़ जाना चाहिए.
चहल ने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' से बातचीत में कहा- हमारी शादी 4.5 साल तक चली. अगर शुरू में ही धोखा होता, तो कौन इतना लंबा रिश्ता निभाता? मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं अतीत से बाहर निकल चुका हूं, लेकिन कुछ लोग आज भी वहीं अटके हैं. आज भी कई लोग उसी बात को पकड़कर बैठे हैं और उनका घर मेरे नाम से चल रहा है. लेकिन मैं अब इससे प्रभावित नहीं होता. यह आखिरी बार है जब मैं अपने अतीत पर बात कर रहा हूं.
35 वर्षीय क्रिकेटर ने साफ किया कि वह अब इस विषय पर दोबारा बात नहीं करेंगे. उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी कह देते हैं. 100 बातें चलती हैं लेकिन सच्चाई सिर्फ एक होती है और जो मायने रखते हैं, वो उसे जानते हैं. मेरे लिए यह चैप्टर पूरी तरह बंद हो गया है. मैं अब अपनी जिंदगी और अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












