
विराट कोहली से तुलना ने बाबर आजम के करियर को पटरी से उतारा... इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा, ऐसे हैं दोनों के आंकड़े
AajTak
बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 30 अगस्त 2023 को एशिया कप में नेपाल के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने 151 रनों की शानदार पारी खेली थी. उसके बाद से बाबर शतक नहीं लगा पाए हैं.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी वनडे में तो पाकिस्तान को 202 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीती. ऐसे में ये जीत मेजाबन टीम के लिए काफी यादगार रही.
पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ चुके हैं. बाबर ने इस वनडे सीरीज में 3 पारियों में 18.67 की खराब औसत से 56 रन बनाए. पाकिस्तान की लुटिया डुबोने में बाबर के इस खराब प्रदर्शन की अहम भूमिका रही. देखा जाए तो बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तस्वीरें बोल रही हैं… क्या कोहली-रोहित शर्मा आखिरी बार वनडे में दिखेंगे, इस दौरे से खत्म हो जाएगा करियर?
बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 30 अगस्त 2023 को एशिया कप में नेपाल के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने 151 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 72 पारियों में 31.45 की औसत से 2139 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल रहे.
इस साल कैसा रहा है बाबर आजम का प्रदर्शन? इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम का प्रदर्शन देखें तो उन्होंने 17 पारियों में 30.47 की औसत से केवल 518 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे. इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन सलमान अली आगा (857 रन) ने बनाए हैं.
व्हाइट बॉल क्रिकेट में बाबर आजम का स्ट्राइक रेट भी सवालों के घेरे में है. 2024 से देखा जाए तो फुल मेम्बर्स देशों में सिर्फ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का ही स्ट्राइक रेट 80 से कम है. पिछले एक दशक से बाबर आजम की तुलना कुछ पाकिस्तानी फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली से करते रहे हैं. बाबर के क्लासिक कवर ड्राइव और बेहतरीन पारियों के बाद ये तुलना तो और जोर पकड़ने लगती थी. लेकिन अब यही तुलना बाबर आजम के लिए दबाव का कारण बन गई है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












