
विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर? गावस्कर ने बताया ODI का असली किंग कौन
AajTak
सुनील गावस्कर ने रांची में विराट कोहली के 52वें वनडे शतक के बाद कहा कि वनडे क्रिकेट में कोहली सबसे महान हैं. उन्होंने बताया कि कोहली को लेकर खिलाड़ियों के बीच सर्वसम्मति है. गावस्कर ने रिकी पोंटिंग की तारीफ़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई से इस तरह की प्रशंसा दुर्लभ है.
विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर... क्रिकेट का असली किंग कौन? इसपर सोशल मीडिया से लेकर आम बातचीत में खूब बहस होती है. रांची में विराट कोहली के 52वें वनडे शतक ने इस बहस को नए सिरे से जिंदा किया है. पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने इसका स्पष्ट जवाब देते हुए कहा कि कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां बहुत कम खिलाड़ी कभी पहुंचे हैं, और शायद कोई उनसे आगे नहीं.
क्या बोले सुनील गावस्कर
कोहली की इस पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए गावस्कर ने कहा कि जिन्होंने उनके साथ और उनके खिलाफ खेला है, उनमें लगभग सर्वसम्मति है. यह सिर्फ मैं नहीं हूं. जिन लोगों ने उनके साथ और उनके खिलाफ खेला है, वे सब मानते हैं कि वह वनडे फॉर्मेट के सबसे महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा. यह सिर्फ प्रशंसा नहीं, बल्कि वर्षों के अनुभव से बनी एक सामूहिक राय है.
गावस्कर ने अपनी बात को और मजबूत करते हुए रिकी पोंटिंग का उदाहरण दिया. पोंटिंग ने हाल ही में कहा कि कोहली वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं जिन्हें उन्होंने देखा है. गावस्कर ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई से तारीफ़ मिलना बहुत ही दुर्लभ है. अगर कोई ऑस्ट्रेलियाई कहता है कि वह सबसे अच्छा है, तो इस पर बहस की गुंजाइश ही नहीं होती.” पोंटिंग की यह टिप्पणी सिर्फ साधारण प्रशंसा नहीं, बल्कि कड़ी प्रतिस्पर्धा में जन्मा एक सम्मान है.
यह भी पढ़ें: कोहली ने लगाया शतक तो ड्रेसिंग रूम में उछल गए रोहित शर्मा, सेलिब्रेशन का Video वायरल
तेंदुलकर से तुलना पर क्या बोले

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












