
विराट कोहली के साथ BCCI ने बुरा बर्ताव किया? बोर्ड के इस अधिकारी ने दी सफाई
AajTak
विराट कोहली पिछले साल टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. तब BCCI ने उनसे वनडे की कप्तानी भी छीन ली और रोहित शर्मा को दोनों फॉर्मेट की कमान सौंप दी. फिर इसी साल के शुरुआत में साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद कोहली ने इस फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी थी. इस बार भी रोहित को ही कमान सौंपी गई.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे वनडे की कप्तानी भी छीन ली और रोहित शर्मा को दोनों फॉर्मेट की कमान सौंप दी.
यहां से फैन्स के बीच यह खबरें चलने लगीं कि भारतीय बोर्ड कोहली के साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है. इस बात को बल तब मिला, जब इसी साल के शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार के बाद कोहली ने इस फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी थी. इस बार भी रोहित को ही कमान सौंपी गई.
अब इन सभी मुद्दों पर भारतीय बोर्ड को कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सफाई देते हुए कुछ खुलासे किए हैं. धूमल ने कहा कि यह जो बातें चल रही हैं. यह गलत हैं. कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला खुद ही किया था. हमने उनके फैसले का सम्मान किया. सेलेक्शन के भी सभी मामले सेलेक्टर्स ही देखते हैं. उन्हें स्वतंत्र रूप से फैसला लेने की छूट है.
'हम चाहते हैं कि विराट जल्द से जल्द फॉर्म में आएं'
अरुण धूमल ने खेल पत्रकार विमल कुमार से उनके यूट्यूब चैनल पर कहा, विराट कोहली कोई साधारण खिलाड़ी नहीं है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो योगदान दिया है. वह बेहतरीन है. हम चाहते हैं कि विराट जल्द से जल्द फॉर्म में आएं. जहां तक टीम सेलेक्शन का सवाल है, तो हमने यह फैसले सेलेक्टर्स पर ही छोड़ दिया है. उनको ही फैसला करना है कि किसे बाहर करें किसे नहीं.'
'कप्तानी छोड़ने का फैसला शुद्ध रूप से कोहली का था'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











