
विजय हजारे में एक और मैच... न्यूजीलैंड के साथ ODI सीरीज से पहले कोहली ने लिया बड़ा फैसला
AajTak
विराट कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में तीसरा मैच खेलने के लिए उपलब्ध हैं और उनका फॉर्म बेहतरीन चल रहा है. घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय वनडे दोनों में शानदार प्रदर्शन के बाद वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ से पहले भी तैयार नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दिग्गज बल्लेबाज़ के 6 जनवरी को बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की उम्मीद है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कोहली की उपलब्धता को लेकर आजतक से बात की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वह खेल रहे हैं. विराट ने तीन मैचों के लिए अपनी उपलब्धता दी है.
शानदार लय में हैं कोहली
कोहली ने जिन दो घरेलू मैचों में हिस्सा लिया, उनमें उनका फॉर्म शानदार रहा. उन्होंने क्रमशः 131 और 77 रनों की पारियां खेलीं. इसके साथ ही उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन भी पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बनकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: 'वो 24 कैरेट गोल्ड हैं...', विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी चाहते हैं नवजोत सिद्धू, भगवान से मांगी न्यू ईयर विश
घरेलू मैचों से पहले कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने लगातार दो शतक लगाए और इसके बाद एक अर्धशतक भी जड़ा, जिससे भारत ने यह सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की.
8 जनवरी को भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












