
वाह, जेमिमा रॉड्रिग्स! याद रहेगी ये रिकॉर्डतोड़ पारी... वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ रोका, भारत ने बनाए 8 अविश्वसनीय कीर्तिमान
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर के नवी मुंबई में सेमीफाइनल में जिस तरह की पारी जेमिमा रॉड्रिग्स ने खेली, वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है. जेमिमा और हरमनप्रीत कौर की पारियों की बदौलत भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं कंगारू टीम को रोककर भारत ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
IND W vs AUS W Highlights: नवी मुंबई का मैदान, तारीख 30 अक्टूबर और मौका था भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल का... यह मुकाबला भारत के लिए ऐसा था, जहां उसके सामने 7 बार की वर्ल्ड चैम्पियन थी. मुकाबले में भारत के सामने एक मुश्किल रन चेज था. लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की साझेदारी से टीम ने वापसी की जीत दिलाई. भारत ने 9 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की.
वैसे तो ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ नॉकआउट मैच (सेमीफाइनल) में सभी दिग्गज उलटफेर की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन इस बार, 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप में, इस कहानी का अंत अलग था.यह भी पढ़ें: 'इस बार लाइन क्रॉस कर ली, जेमिमा ने...', हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर भरी हुंकार, बोलीं- फाइनल में झोंकेंगे पूरी ताकत
THIS IS WHAT IT MEANS! 💙🥹 👉 3rd CWC final for India 👉 Highest-ever run chase in WODIs 👉 Ended Australia's 15-match winning streak in CWC#CWC25 Final 👉 #INDvSA | SUN, 2nd Nov, 2 PM! pic.twitter.com/8laT3Mq25P
जब भारत ने इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई, तो जेमिमा रोड्रिग्स दौड़कर अमनजोत कौर के पास पहुंचीं. उन्होंने उन्हें उठाया और फिर पिच के पास लेट गईं. कुछ ही सेकंड में बाकी खिलाड़ी भी बिजली की रफ्तार से मैदान पर दौड़ आए, जैसे उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि भारत तीसरी बार और 2017 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गया है.
ऑस्ट्रेलिया का 16 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला टूटा 339 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रॉड्रिग्स (नाबाद 127) और हरमनप्रीत (89) की शानदार पारियों के दम पर लक्ष्य 9 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पहली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में से कोई भी टीम नहीं होगी. भारत अब रविवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. DY पाटिल स्टेडियम में मौजूद 34,651 दर्शकों ने क्रिकेट का यादगार दिन देखा.
#JemimahRodrigues, take a bow! 🙌#CWC25 Final 👉 #INDvSA | SUN, 2nd Nov, 2 PM! pic.twitter.com/2Ov9ixC7Ai

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












