
वर्ल्ड चैम्पियन 3 महिला क्रिकेटर्स को रेलवे ने दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, अब मिलेंगी ये सुविधाएं
AajTak
आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में विजयी टीम इंडिया का हिस्सा रहीं तीन क्रिकेटरों प्रतीका रावल, स्नेह राणा और रेनुका सिंह ठाकुर को भारतीय रेलवे ने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी- स्पोर्ट्स) के पद पर नियुक्त किया है.
आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में विजयी टीम इंडिया का हिस्सा रहीं तीन क्रिकेटरों प्रतीका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर को भारतीय रेलवे ने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी- स्पोर्ट्स) के पद पर नियुक्त किया है. इन तीनों खिलाड़ियों को अब ग्रुप बी गजेटेड ऑफिसर के समकक्ष वेतन और सुविधाएं मिलेंगी. रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की इस पहल से महिला क्रिकेटरों को न केवल आर्थिक सुरक्षा मिलेगी बल्कि प्रशासनिक जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी.
बता दें कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हुआ था. 30 सितंबर 2025 से शुरू हुए इस अभियान का फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला गया था. जिसमें हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को पटखनी दी थी. ये पहली बार था जब महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी.
यह भी पढ़ें: Exclusive: प्रतीका रावल को PM मोदी के इवेंट से पहले मिला था वर्ल्ड कप मेडल, पिता ने बताई सच्चाई
भारत की ओर से जिन 3 खिलाड़ियों को रेलवे ने पद दिया है. उनका वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रहा था. हालांकि, प्रतीका रावल को सेमीफाइनल से ठीक पहले चोट लगी थी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं. और उनकी जगह शेफाली वर्मा को मौका मिला था. लेकिन ग्रुप स्टेज के मैचों में प्रतीका ने कई यादगार पारियां खेली थीं.
यह भी पढ़ें: एक मौका भगवान सबको देता है, पर चूकना नहीं है... बस लड़ते रहना है, ये वर्ल्ड चैम्पियन शेफाली वर्मा ने सिखाया
वहीं, स्नेह राणा को इस वर्ल्ड कप में बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर शामिल किया गया था. उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 अक्तूबर को हुए मैच के बाद उन्हें आगे मौका नहीं मिला.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.

टीम इंडिया रांची में मिली जीत के बाद भले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए है, लेकिन दूसरे ODI से पहले रायपुर का माहौल पूरी तरह शांत नहीं है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वायरल क्लिप के बाद ड्रेसिंग रूम में मतभेदों की चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विजुअल संकेत टीम के भीतर हलचल की ओर इशारा करते हैं.









